कर्क राशि के जातकों के लिए मई माह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा बेहतर रहने वाला है। ऐसे में मई माह के पूर्वाध में आपको अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना ज्यादा बेहतर रहेगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। बेहतर होगा कि आप लोगों की छोटी-मोटी बातों में उलझने की बजाय अपने लक्ष्य पर फोकस करें। मई माह के दूसरे सप्ताह में किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से भविष्य में लाभ की योजनाएं बनेंगी। विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों के लिए यह समय बहुत शुभ रहेगा। हालांकि किसी भी योजना या कारोबार में धन निवेश करने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना उचित रहेगा। इस दौरान आपको मौसमी बीमारियां आपको सता सकती हैं। यदि कोई मामला कोर्ट-कचहरी में चल रहा हो तो उसे बाहर ही निबटा लेना ही उचित रहेगा। मई माह के उत्तरार्ध में आपकी परेशानियों में कमी आएगी और इस दौरान आपको घर और बाहर सभी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपका सीनियर आप पर मेहरबान रहेगा। यदि आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे थे तो आपकी बात बन जाएगी। जबकि पहले से प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के परिजन उनके विवाह के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। इस दौरान जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है। किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
उपाय : प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं गंगा जल चढ़ाएं और सफेद चंदन से अभिषेक करें।