असम के सीएम हेमंता बिस्वा को गिफ्ट में 'लैम्बॉर्गिनी' जैसी कार मिली है। सीएम की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी गई है। क्या है पूरा मामला हम इस खबर में बता रहे हैं।
सीएम को किसने दिया तोहफा
असम के सीएम को तोहफे में 'लैम्बॉर्गिनी' जैसी कार मिली है। खुद सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। दरअसल, सीएम को यह कार किसी बड़े उद्योगपति या किसी खास व्यक्ति ने नहीं दी, बल्कि उन्हें इस कार का तोहफा राज्य में मैकेनिक का काम करने वाले एक व्यक्ति ने दिया है।
यह भी पढ़ें - High Beam Light: हाई बीम पर चलाते हैं कार तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
सीएम ने दी जानकारी
सोशल मीडिया पर सीएम की ओर से जानकारी दी गई है कि करीमगंज के कार उत्साही नुरुल हक द्वारा बनाई गई एक 'लैम्बॉर्गिनी' को देखने का रोमांच मिला। गिफ्ट पाकर वह काफी खुश हैं। उन्होंने नुरुल को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
यह भी पढ़ें - Car Handbrake: लंबे समय तक खड़ी रखनी हो कार, तो कभी ना लगाएं हैंडब्रेक, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
नुरुल ने कैसे बनाई 'लैम्बॉर्गिनी'
दरअसल, नुरुल ने स्विफ्ट कार को मोडिफाई करके लैम्बॉर्गिनी तैयार की है। नुरुल पेशे से मैकेनिक है और सीएम को यह कार गिफ्ट देने के लिए गुवाहाटी पहुंचा था। जब सीएम ने कार को देखा तो वह भी हैरान हो गए और नुरुल के काम की सराहना भी की।
यह भी पढ़ें - Credit Score: क्या होता है क्रेडिट स्कोर, कार खरीदने में क्यों होता है जरूरी, समझें पूरा गणित
सीएम को गिफ्ट देकर खुश है नुरुल
सीएम हेमंता को गिफ्ट देकर नुरुल भी काफी खुश है। नुरुल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर उसने दस लाख रुपये खर्च किए हैं और वह हमेशा से 'लैम्बॉर्गिनी' जैसी सुपरकार को चलाना चाहता था। पहले नुरुल दीमापुर में कार मैकेनिक का काम करता था लेकिन बाद में उसने कार मोडिफाई करने का काम शुरू किया। अब सीएम को यह कार देने के बाद उसका लक्ष्य 'फरारी' जैसी सुपरकार को बनाना है।
यह भी पढ़ें -
Maruti Baleno CNG: बलेनो सीएनजी बिगाड़ेगी इन तीन हैचबैक का खेल, सेडान कारों को भी मिलेगी चुनौती