लंबे समय से भारतीय बाजार में हुंडई मौजूद है और कंपनी की कई कारों को देश में काफी पसंद भी किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में नई एमपीवी को पेश कर सकती है। नई एमपीवी के आने के बाद मारुति और किया को कड़ी चुनौती मिल सकती है।
कैसी है कार
हुंडई की स्टारगेजर नाम से आने वाली कार सात सीटर होगी। जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने नई एमपीवी को किया कैरेंस के ही एसपी2 प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
कैसा होगा इंजन
जानकारी के मुताबिक कंपनी इस सात सीटर एमपीवी में 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला नेचुरल एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन दे सकती है। इस इंजन से कार को 113 बीएचपी और 144 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इस इंजन के साथ ही इसे एक और विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है जिसमें 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन हो सकता है। ये इंजन कार को 113 बीएचपी के साथ 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क दे सकता है।
ये भी पढ़ें - Maruti cars with 6 airbags: सेफ्टी के मामले में जानें कैसी हैं मारुति की कारें, इन तीन में मिलते हैं छह एयरबैग
अर्टिगा से होगी बड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई इस कार को भले ही सात सीटर एमपीवी सेगमेंट में पेश कर सकती है लेकिन कार की लंबाई अर्टिगा से ज्यादा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इस कार की लंबाई 4.5 मीटर तक हो सकती है वहीं इसका व्हील बेस 2.79 मीटर का हो सकता है। अर्टिगा की लंबाई 4396 एमएम और व्हील बेस 2740 एमएम है।
ये भी पढ़ें - Car Care Tips: बारिश में होता है कार पर जंग लगने का खतरा, जरूर करें ये तीन काम
किनसे होगा मुकाबला
साउथ कोरियन कार कंपनी की नई सात सीटर एमपीवी का भारतीय बाजार में मारुति और किया के साथ होगा। मौजूदा समय में देश में मारुति की अर्टिगा और किया की कैरेंस इस सेगमेंट में आती हैं।
ये भी पढ़ें - Nexon Vs MG ZS EV: नेक्सन खरीदने में है समझदारी या एमजी की जेडएस ईवी पड़ती है भारी, जानें कौन सी ईवी है बेस्ट