मोटरसाइकिल की सर्विस के दौरान सबसे अहम चीज होती है इंजन ऑयल। हर बार सर्विस पर इंजन ऑयल बदला जाता है। बाइक को ठीक करने के लिए हर बार सर्विस के समय इंजन ऑयल बदलना चाहिए। लेकिन अगर सर्विस के पहले ही आपकी बाइक का इंजन ऑयल काला हो जाता है तो बिना देर किए अच्छे मकैनिक के पास जाना चाहिए। हम इस खबर में बार-बार इंजन ऑयल के काला होने के कारण और नुकसान की जानकारी दे रहे हैं।
क्यों काला होता है इंजन ऑयल
इंजन की उम्र बढ़ाने के लिए समय पर इंजन ऑयल बदलना जरूरी होता है। लेकिन अगर आपकी बाइक का इंजन ऑयल जल्दी काला हो जाता है तो इसका कारण क्लच का ज्यादा इस्तेमाल करना हो सकता है। इसके साथ ही इंजन में मौजूद गंदगी और कॉर्बन को साफ करने के कारण भी इंजन ऑयल का रंग काला हो जाता है।
इंजन भी हो सकता है खराब
ऑयल के ज्यादा काला होने के कारण इंजन पर नकारात्मक प्रभाव होता है। वहीं अगर ये जरूरत से ज्यादा काला हो जाए तो इंजन ठप होने का खतरा भी हो सकता है। दरअसल, इंजन ऑयल में जो चिकनाहट होती है। उससे इंजन के हर हिस्से को जरूरी लुब्रिकेशन मिलती है। लेकिन अगर इंजन ऑयल काला हो जाता है तो इंजन के पार्ट्स को जरूरी लुब्रिकेशन नहीं मिलती।
यह भी पढ़ें -
Tyre Inflator: लंबे सफर में परेशानी से बचाती है छोटी मशीन, हमेशा कार में रखें ये सस्ती चीज
कम होती है वाहन की उम्र
समय पर इंजन ऑयल ना बदलवाने से इंजन ऑयल काला होता है। ऐसे में इंजन ज्यादा क्षमता के साथ काम करना पड़ता है लेकिन जरूरी लुब्रिकेशन ना मिलने से इंजन के अंदरूनी पार्ट्स घिसने लगते हैं। इससे वाहन की उम्र कम हो जाती है।
यह भी पढ़ें -
Best Compact Sedan Cars: कॉम्पैक्ट सेडान में कौन सी कार है नंबर-1, क्या है कीमत और फीचर्स
पैसे बचाने के चक्कर में होता है नुकसान
लोग कुछ पैसे बचाने के चक्कर में समय पर ऑयल नहीं बदलवाते। बचत करना अच्छी बात है लेकिन लापरवाही के कारण इंजन को नुकसान होता है। इसलिए समय पर इंजन ऑयल बदलवाने से आप लंबे समय में पैसों की बचत करते हैं।
यह भी पढ़ें -
Cars With Six Airbags: इन कारों में सुरक्षा से समझौता नहीं, कीमत है 15 लाख से कम, देखें लिस्ट