भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। बड़ी संख्या में लोग ईवी खरीद रहे हैं और इसी को देखते हुए कंपनियां भी कई विकल्प पेश कर रही हैं। मौजूदा समय में पेट्रोल या डीजल की कार खरीदने के मुकाबले ईवी खरीदना महंगा पड़ता है। लेकिन फिर भी लोग ईवी की तरफ आकर्षित इसलिए हो रहे हैं क्योंकि उन्हें खरीदने के बाद उनका रखरखाव काफी सस्ता पड़ता है।
ईवी खरीदना क्यों है फायदे का सौदा
इलेक्ट्रिक वाहन अन्य ईंधन के मुकाबले भले ही महंगे हों, लेकिन वह प्रदूषण नहीं फैलाते। इसी के साथ उनके रखरखाव में भी खर्चा काफी कम होता है। इन मुख्य कारणों को देखते हुए देश में हजारों इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदा जा रहा है।
यह भी पढ़ें -
EV Crash Test: भारतीय EV कितनी सुरक्षित हैं, जानें क्रैश टेस्ट में कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेस्ट
कहां बचते हैं पैसे
पेट्रोल और डीजल जैसी कारों को चलाने में इंजन मुख्य भूमिका निभाता है। इंजन को सही रखने में भी काफी खर्च हो जाता है। लेकिन ईवी में तो इंजन होता ही नहीं है इसलिए महंगे पार्ट्स के रखरखाव में होने वाला खर्च सीधा बचता है। आईसीई के रखरखाव में एयर फिल्टर, ऑयल फिल्टर, इंजन ऑयल, स्पार्क प्लग, रेडिएटर, कूलेंट को समय-समय पर बदलवाना होता है। ऐसे में खर्चा ज्यादा होता है, लेकिन इलेक्ट्रिक कार को सिर्फ एक मोटर चलाती है ऐसे में इस तरह के रखरखाव की जरूरत ईवी में नहीं होती।
यह भी पढ़ें -
Electric Car And Bike: बिना खरीदे करें इलेक्ट्रिक कार और बाइक की सवारी, यह कंपनी दे रही शानदार ऑफर
लंबे समय तक चलता है सस्पेंशन
पेट्रोल-डीजल की कारों में इंजन के साथ ही कई ऐसे पार्ट्स होते हैं जो काफी भारी होते हैं। ऐसे में कार में लगे सस्पेंशन को यात्रियों के साथ ही इनका वजन भी सहने लायक बनाया जाता है। लेकिन इलेक्ट्रिक कार में इंजन की जगह सिर्फ मोटर होती है। इसलिए इनका वजन सामान्य कारों के मुकाबले कम होता है। वजन कम होने का फायदा सस्पेंशन को मिलता है और इनकी लाइफ सामान्य कार के मुकाबले बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें -
Car Suspension: कार का सस्पेंशन कभी नहीं होगा खराब, जानें फिट रखने का सही तरीका
नहीं होती वाइब्रेशन और आवाज
इलेक्ट्रिक कार में सामान्य कारों के मुकाबले वाइब्रेशन और आवाज नहीं होती। सामान्य कारों में इंजन के कारण वाइब्रेशन भी होती है और इंजन की आवाज केबिन में भी आती है। लेकिन ईवी में इंजन ना होने से ये समस्याएं नहीं होती।
यह भी पढ़ें -
Black Spot: क्या आपको पता है ब्लैक स्पॉट क्या होता है, किस तरह ब्लैक स्पॉट के कारण होते हैं गंभीर हादसे