इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी बाउंस का इनफिनिटी ई1 स्कूटर भारत के कई शहरों में मिलता है। कंपनी के मुताबिक इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं और इसकी कीमत भी कई इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम है। लेकिन क्या फेस्टिव सीजन में इसे खरीदना फायदे का सौदा है? इस खबर में हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं।
कैसा है डिजाइन
जब भी कोई स्कूटर या कार खरीदने की बात होती है तो सबसे पहले उसका लुक देखा जाता है। अगर डिजाइन पसंद आता है तो बाकी फीचर्स, रेंज और कीमत की जानकारी ली जाती है। बाउंस का इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने इसके डिजाइन को काफी स्लीक रखने की कोशिश की है। कंपनी के मुताबिक ये स्लीक, स्पंकी और स्मार्ट स्कूटर है। जिसका डिजाइन काफी समकालीन और एर्गोनोमिक है जिस कारण शहर की सड़कों पर लोग इसे नोटिस करते हैं।
फीचर्स हैं शानदार
बाउंस के इनफिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जिसमें इग्निशन स्टेटस, साइड स्टैंड स्टेटस, इंडिकेटर्स, बैटरी एसओसी स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, ब्लूटूथ स्टेटस, हाई बीम स्टेटस जैसी जानकारी मिलती है।
ये भी पढ़ें - Road Accident: तिरुपति के पास हुआ गजब हादसा, मर्सिडीज की कार से टकराकर ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े
कितनी है टॉप स्पीड और रेंज
इनफिनिटी ई1 में ड्राइविंग के लिए तीन मोड आते हैं। ड्रैग, इको और पावर। पावर मोड में ड्राइव करने पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके साथ ही इसमें 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जो सिंगल चार्जिंग में 85 किमी की रेंज मिलती है। बाउंस इनफिनिटी 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
ये भी पढ़ें - Hero Motocorp Gift: नवरात्रि के मौके पर हीरो दे रही बंपर ऑफर, मिल रहा 13500 तक का गिफ्ट
स्मार्टफोन से मिलती है कनेक्टिविटी
स्कूटर को स्मार्ट एप के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। इस एप में स्कूटर से जुड़ी ज्यादातर जानकारी मिलती हैं। स्कूटर के ओनर के स्मार्टफोन से इसके कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें - American EV In India: भारत आएगी फिस्कर ओसियन की इलेक्ट्रिक एसयूवी, होंगी ये खासियत और रेंज