देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की ओर से कई मॉडल्स की कारों को रिकॉल किया गया है। कंपनी की जानकारी के मुताबिक एक खास खामी के कारण इन कारों को रिकॉल किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की किन कारों को रिकॉल किया गया है और खराबी को कैसे ठीक करवाया जा सकता है।
किन कारों को रिकॉल किया
मारुति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने पांच गाडि़यों को रिकॉल किया है। इन कारों में सेडान, एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट की कारें हैं। इनमें सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा जैसी कारें हैं। इन कारों में से कुछ को हाल में ही लॉन्च किया गया है।
यह भी पढ़ें - Car Recall: कंपनियां क्यों करती हैं कारें रिकॉल, क्या होता है मतलब और आपके लिए क्यों है जरूरी
कितनी कारें हुई रिकॉल
जानकारी के मुताबिक मारुति की ओर से पांच गाडि़यों की 9125 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। इससे पहले भी कंपनी डिजायर, वैगनआर, इग्निस, सेलेरियो जैसी कारों को रिकॉल कर चुकी है।
यह भी पढ़ें - 7 Seater Cars: 10 लाख रुपये से कम में ये हैं बेस्ट सात सीट वाली कारें
क्या है खामी
कंपनी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक आगे की सीट पर लगाई गई सीट बेल्ट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी मिली है। जिसके बाद इन सभी कारों को वापस बुलाया गया है। कंपनी को इस बात का संदेह है कि सीट बेल्ट के हाइड एडजस्टर में किसी तरह की परेशानी आई है।
यह भी पढ़ें - How To Check Oil Level: अपनी कार को बड़े नुकसान से बचाएं, जानें इंजन ऑयल चेक करने का सही तरीका
कब बनी हैं कारें
मारुति की ओर से बताया गया है कि पांच मॉडल्स की जिन 9125 यूनिट्स में गड़बड़ी की जानकारी मिली है। उन कारों को दो नंबवर 2022 से लेकर 28 नवंबर 2022 के बीच बनाया गया है।
यह भी पढ़ें - CNG: कार में बाहर से सीएनजी लगवाना कितना नुकसानदेह, सिर्फ पांच पॉइंट्स में जानें हर बात