हाल में ही टाटा ने टियागो के तौर पर देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया है। लेकिन टियागो ज्यादा समय तक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने का तमगा अपने पास नहीं रख पाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इससे भी सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में आ सकती है। इस कार को कौन सी कंपनी भारत ला सकती है। इसकी क्या कीमत हो सकती है और क्या फीचर्स मिल सकते हैं। इस खबर में हम आपको जानकारी दे रहे हैं।
ये कंपनी ला सकती है सस्ती ईवी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटिश कार कंपनी एमजी भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर नई वूलिंग एयर इलेक्ट्रिक को ला सकती है। इसकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि इसे हाल में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
चीन में मिलती है ये कार
एमजी की वूलिंग एयर इलेक्ट्रिक कार चीन में पहले से ही मौजूद है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जो कार चीन में मिलती है उसे ही भारत में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Sunroof Cars: ये हैं देश की सनरूफ वाली सबसे सस्ती कारें, ड्राइविंग का मजा कर देती हैं दोगुना
कैसी होगी कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार ऑल्टो से छोटी हो सकती है। इसमें वही फीचर्स दिए जा सकते हैं जो चीन में उपब्लध कार में दिए गए हैं। इसे ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। जिसे दो वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं। इनमें स्टैंडर्ड व्हील बेस और लॉन्ग व्हील बेस है। स्टैंडर्ड वैरिएंट में कार में सिर्फ दो सीटें मिलती हैं। लॉन्ग व्हील बेस वाली कार में चार सीटें मिलती हैं।
यह भी पढ़ें -
Flying Bike: अब बाइक भी उड़ान भरने के लिए तैयार, जानें कितनी होगी कीमत और तमाम खास फीचर्स
कितनी ताकतवर बैटरी होगी
भारत में इस इलेक्ट्रिक कार में कितनी ताकतवर बैटरी दी जाएगी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन चीन में एयर ईवी में सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ 30KW का बैटरी पैक दिया जाता है। इस बैटरी से कार को 40 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। इसके अलावा इसमें 50 KW की बैटरी का विकल्प भी दिया जाता है जो 67 बीएचपी की ताकत जनरेट करता है। इनसे कार को सिंगल चार्ज करने के बाद 200 से 300 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
यह भी पढ़ें -
Flex Fuel: क्या होता है फ्लेक्स फ्यूल, कैसे बनता है और कितना होगा सस्ता-जानें सबकुछ