ट्रैक्टर से टक्कर के बाद अक्सर गाड़ियों को चूर चूर होते देखा है, लेकिन ये पहली बार हुआ है कि मर्सिडीज से टक्कर के बाद एक ट्रैक्टर दो हिस्सों में टूट गया। ये अकल्पनीय घटना तिरुपति के पास हुई।
कैसे हुआ हादसा
आंध्र प्रदेश में तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर एक सड़क हादसा हुआ। हादसा सोमवार को हुआ जिसमें एक मर्सिडीज कार और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। दोनों के बीच टक्कर तब हुई जब सड़क पर चल रही मर्सिडीज कार के सामने अचानक गलत साइड पर चल रहा ट्रैक्टर आ गया।
हादसे के बाद चौंके लोग
दोनों वाहनों के बीच सामने से टक्कर हुई जिसके बाद आस-पास के लोग काफी चौंक गए। क्योंकि हादसे के बाद ट्रैक्टर को हिस्सो में टूट गया लेकिन मर्सिडीज कार में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। कार की उल्टी साइड से टक्कर होने के कारण आगे की लेफ्ट साइड से कार क्षतिग्रस्त हुई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर काफी तेज रही होगी क्योंकि हादसे के बाद ट्रैक्टर के साथ बंधी ट्रॉली भी सड़क पर पलट गई।
ये भी पढ़ें -
Electric Kit In Old Car: डिजायर को इलेक्ट्रिक कार में बदल देगी खास किट, मिलेगी 250 किलोमीटर की रेंज
कार सवार को आई चोट?
मर्सिडीज कार में सवार लोग पूरी तरह से सुरक्षित रहे। कार सवार सभी लोगों को मामूली चोट आई लेकिन सभी सुरक्षित रहे। वहीं ट्रैक्टर चालक भी मामूली रूप से घायल हुआ।
ये भी पढ़ें -
Car Care Tips: कार के पेंट का रखें इस तरह ख्याल, हमेशा नई जैसे चमकेगी आपकी कार
साइरस मिस्त्री की भी कुछ समय पहले हादसे में हुई मौत
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही देश के बड़े उद्योगपति साइरस मिस्त्री की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के समय वो भी मर्सिडीज कंपनी की कार में सवार थे।
ये भी पढ़ें -
Hero Motocorp Gift: नवरात्रि के मौके पर हीरो दे रही बंपर ऑफर, मिल रहा 13500 तक का गिफ्ट