कार में बैटरी की अहमियत काफी ज्यादा होती है। अगर बैटरी खराब हो जाए या फिर किसी कारण से काम ना करें तो कार स्टार्ट करने में परेशानी हो जाती है। अगर आप भी अपनी कार में लगी बैटरी का ध्यान रखेंगे तो उसकी लाइफ तो बढ़ेगी साथ में आपको कभी परेशानी भी नहीं होगी। इस खबर में हम ऐसी पांच टिप्स बता रहे हैं। इनको ध्यान रखने पर कार की बैटरी सालों साल आपका साथ निभाएगी।
सही से टाइट करें
बैटरी को कार में सही तरीके से टाइट करना जरूरी होता है। अगर ऐसा ना किया जाए तो चलने के दौरान लगने वाले झटकों से कार तक जरूरत के समय सप्लाई नहीं जा पाती। इस कारण बैटरी की लाइफ भी कम हो जाती है। बैटरी के तार भी सही तरीके से टाइट होने चाहिए। इनके लिए क्लिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैटरी टर्मिनल रखें साफ
बैटरी में समय-समय पर बैटरी टर्मिनल के पास जमा एसिड को साफ जरूर करना चाहिए। कार में ऊर्जा का पहला स्त्रोत बैटरी ही होती है। अगर बैटरी मेंटेनेंस फ्री नहीं है और उसमें पानी डालना होता है तो बैटरी के पानी के स्तर को नियमित रूप से चेक करें।
यह भी पढ़ें -
Driving Tips: सड़क पर क्यों बनाई जाती हैं सफेद और पीले रंग की लाइन, जानें क्या होता है मतलब
ग्रीस का उपयोग ना करें
अक्सर कार की सर्विस करवाते समय लोग बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस का उपयोग करते हैं। बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से ये खराब भी हो सकती हैं। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि टर्मिनल पर ग्रीस ना लगाएं बल्कि उसकी जगह पैट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें -
Safety Rating: सेफ्टी रेटिंग में फेल रही होंडा की यह कार, मिले सिर्फ इतने स्टार
अच्छी कंपनी की बैटरी का उपयोग करें
कभी भी किसी के कहने या फिर ऑफर को देखकर सस्ती बैटरी का उपयोग कार में नहीं करना चाहिए। अच्छी कंपनी की बैटरी लेने का फायदा होता ये होता है कि उन्हें एक तय स्टैंडर्ड से बनाया जाता है। इसलिए उनमें खराबी की आशंका कम हो जाती है। अगर खराबी आ भी जाए तो आसानी से डीलर के पास जाकर या फिर कंपनी में जानकारी देकर बदलवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
CNG: कार में बाहर से सीएनजी लगवाना कितना नुकसानदेह, सिर्फ पांच पॉइंट्स में जानें हर बात