स्वीडन की कार कंपनी वॉल्वो भी लगातार अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार को भारत में पेश किया गया है। अब कंपनी अगले साल एक और नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।
आएगी सी40 इलेक्ट्रिक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉल्वो की ओर से अगले साल भारतीय बाजार में सी40 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं। इस कार को भारतीय बाजार में पेश करने से पहले कंपनी ग्लोबली पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें -
Base Variant Car: क्या फायदे का सौदा है कार का बेस वैरिएंट खरीदना, कीमत और फीचर्स में होता है फर्क
क्या होगी खासियत
कंपनी की नई इलेक्ट्रिक सी40 में ज्यादा ताकतवर मोटर और ज्यादा क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसके अलावा इसे दो मोटर और सिंगल मोटर के विकल्प के साथ लाया जा सकता है। पहले से बेहतर बैटरी के कारण सिंगल चार्ज में कार की रेंज भी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें -
Car Care Tips: जरूरत से ज्यादा धुआं फेंक रही है आपकी कार तो न हों परेशान, सिर्फ पांच पॉइंट में इसकी वजह
कैसी होगी मोटर
जानकारी के मुताबिक सी40 में कंपनी मोटर के दो वैरिएंट दे सकती है। इनमें से सिंगल मोटर के साथ कार को 228 हॉर्स पावर को बढ़ाकर 235 हॉर्स पावर किया जा सकता है। वहीं डबल मोटर के साथ कार को 402 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी।
यह भी पढ़ें -
EV Battery: इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर की बैटरी खराब होने से पहले देती है यह संकेत, जानें कितना आता है खर्च
भारत में मिलती है एक्ससी40 रिचार्ज
भारतीय बाजार में कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही एक्ससी 40 रिचार्ज को पेश किया गया था। इसकी मौजूदा एक्स शोरूम कीमत 56.90 लाख रुपये है। इसकी मोटर से 408 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है। सिंगल चार्ज के बाद इसे 418 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में एक्ससी40 को सिर्फ 4.9 सेकेंड का समय लगता है। एक्ससी40 को 10 से 80 फीसदी फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 28 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें -
Traffic Fine In India: भारत में इन पांच कारणों पर पुलिस नहीं काट सकती किसी का भी चालान, आप भी जानें