{"_id":"6384a85ddf94202a700e9c18","slug":"dharmaj-crop-guard-ipo-ipo-subscribed-100-by-retail-investors-on-the-first-day-know-the-listing-date","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dharmaj Crop Guard IPO: आईपीओ को खुदरा निवेशकों ने पहले ही दिन 100% किया सब्सक्राइब, जानें कब होगी लिस्टिंग?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Dharmaj Crop Guard IPO: आईपीओ को खुदरा निवेशकों ने पहले ही दिन 100% किया सब्सक्राइब, जानें कब होगी लिस्टिंग?
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Wed, 30 Nov 2022 02:31 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Dharmraj Crop Guard Limited IPO Launch Today : एग्रोकेमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ में तीन दिनों तक यानी 30 नवंबर (बुधवार) तक खरीदारी की जा सकेगी। आईपीओ के लिए 216-237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। धर्मज क्रॉप गार्ड कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
धर्मज क्रॉप गार्ड लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को सार्वजिनक सदस्यता के लिए खुल गया। यह आईपी 30 नवंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए 216 रुपये से 237 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार की दोपहर तक धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ को खुदरा निवेशकों ने 1.02 गुना, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 0.37 गुना, कार्मचारियों के लिए आरक्षित कोटे में 0.48 गुना इश्यू को कुल 0.59 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।
धर्मज क्रॉप गार्ड अपने आईपीओ से 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है
एग्रोकेमिकल का कारोबार करने वाली कंपनी धर्मज क्रॉप गार्ड के आईपीओ में तीन दिनों तक यानी 30 नवंबर (बुधवार) तक खरीदारी की जा सकेगी। आईपीओ के लिए 216-237 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। धर्मज क्रॉप गार्ड कंपनी अपने आईपीओ के जरिए 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में अहमदाबाद स्थित कंपनी की ओर से 216 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए हैं। इसके अलावे, प्रमोटरों ने अपनी ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 14.83 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव रखा गया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 58 से 65 रुपये प्रति शेयर के बीच के प्रीमियम (GMP) पर उपलब्ध हैं। अब तक की उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आठ दिसंबर 2022 तक बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।