Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
India ranks 9th in the world interest rate hike this year Argentina increased by 37 percent
{"_id":"63926c419d129858186c516b","slug":"india-ranks-9th-in-the-world-interest-rate-hike-this-year-argentina-increased-by-37-percent","type":"story","status":"publish","title_hn":"Interest Rate Hike: भारत ब्याज दर बढ़ाने में दुनिया में नौवें स्थान पर, अर्जेंटीना ने की 37 प्रतिशत की वृद्धि","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Interest Rate Hike: भारत ब्याज दर बढ़ाने में दुनिया में नौवें स्थान पर, अर्जेंटीना ने की 37 प्रतिशत की वृद्धि
अजीत सिंह, नई दिल्ली
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Fri, 09 Dec 2022 04:29 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
भारत से कम दर बढ़ाने के मामले में यूरो जोन सहित चार देश रहे हैं। यूरो जोन में 2 फीसदी ब्याज दर बढ़ी है। फ्रांस, इटली व जर्मनी ने भी 2-2 फीसदी दर बढ़ाया है। कनाडा के केंद्रीय बैंक ने 3.5 फीसदी, दक्षिण अफ्रीका ने 3.25 फीसदी की बढ़त की है।
आर्थिक वृद्धि को रोककर महंगाई को काबू में लाने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला पूरी दुनिया में चल रहा है। जनवरी से लेकर नवंबर तक प्रमुख देशों में दर बढ़ाने के मामले में भारत नौवें स्थान पर है। भारत ने इस साल नीतिगत दर में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जबकि अर्जेंटीना ने सबसे अधिक 37 फीसदी की वद्धि की है।
भारत से कम दर बढ़ाने के मामले में यूरो जोन सहित चार देश रहे हैं। यूरो जोन में 2 फीसदी ब्याज दर बढ़ी है। फ्रांस, इटली व जर्मनी ने भी 2-2 फीसदी दर बढ़ाया है। कनाडा के केंद्रीय बैंक ने 3.5 फीसदी, दक्षिण अफ्रीका ने 3.25 फीसदी की बढ़त की है। भारत में लगातार पांच बार दरों को बढ़ाने से खुदरा महंगाई 7 फीसदी से नीचे आ गई है और अगर यह नवंबर में 6 फीसदी पर आती है तो फरवरी में 0.25 फीसदी की बढ़त एक बार और हो सकती है।
कोटक महिंद्रा के एमडी उदय कोटक ने कहा, महंगाई को 6 फीसदी से नीचे लाने के लिए आरबीआई एक बार और दर बढ़ा सकता है। हालांकि, वह इसे 4 फीसदी तक लाने की कोशिश करेगा। सीआईआई के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, अमेरिकी केंद्रीय बैंक की इस महीने होने वाली बैठक से आगे का संकेत मिलेगा। फेड रिजर्व ने भी नीतिगत दर बढ़ाने की रफ्तार धीमी कर दी है।
इन देशों में इतनी बढ़ी दर
देश दर (फीसदी में)
मैक्सिको 4.50 फीसदी
अमेरिका 3.75 फीसदी
यूके 2.75 फीसदी
ऑस्ट्रेलिया 2.75 फीसदी
ब्राजील 3.50 फीसदी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।