{"_id":"638dd1aa6e7ec946036486df","slug":"l-t-bags-new-large-order-in-mumbai-ahmedabad-bullet-train-project","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bullet Train Project: बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से हो रहा काम, L&T को मिला एक और बड़ा आर्डर","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Bullet Train Project: बुलेट ट्रेन परियोजना पर तेजी से हो रहा काम, L&T को मिला एक और बड़ा आर्डर
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 05 Dec 2022 04:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मुंबई एवं अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए मोदी सरकार बेहद तेज गति से काम कर रही है। इसी बीच, बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति रेल (एमएएचएसआर) का एक बड़ा ठेका मिला है। एमएएचएसआर को बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।
बुलेट ट्रेन परियोजना अब आकार लेने लगी है। गुजरात में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है। इसी क्रम में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन (एनएचएसआरसीएल) से एमएएचएसआर के लिए एक और बड़ा ठेका मिला है। एमएएचएसआर को बुलेट ट्रेन परियोजना के नाम से भी जाना जाता है।
लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने इस बाबत सोमवार को शेयर बाजार को सूचना दी। कंपनी ने बताया कि नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने उसे 82 हेक्टेयर क्षेत्र में एक डिपो तैयार करने का ठेका मिला है। ये डिपो अहमदाबाद के साबरमती में तैयार किया जाना है। हालांकि, कंपनी ने इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन इसका आकार 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने जानकारी देते हुए बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के भवन एवं कारखाना कारोबार को एनएचएसआरसीएल से गुजरात में साबरमती डिपो के निर्माण का ठेका मिला है। वह इस काम को सोजिज कॉरपोरेशन के साथ गठजोड़ में पूरा करेगी।
18 घंटे चलेगी बुलेट ट्रेन
इस परियोजना को इस तरह विकसित किया जा रहा है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। ट्रेन सुबह 6 बजे से चलनी शुरू होगी और रात 12 बजे तक चलेगी। व्यस्त समय में 20 मिनट पर और गैर-व्यस्त समय में आधे घंटे पर ट्रेन मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।