विस्तार
जल्दी ही शेयर बाजार में निवेश करने वालों को जल्दी ही कमाई का एक और बड़ा मौका मिलने वाला है। दरअसल, आरआर ग्लोबल समूह की वायर और केबल की विनिर्माता कंपनी आरआर काबेल अपना आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए आरआर काबेल ने पूरी तैयारी कर ली है। आरआर ग्लोबल के प्रबंधन निदेशक एवं समूह अध्यक्ष श्रीगोपाल काबरा ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2023 यानी अगले साल के मई माह में कंपनी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल करेगी।
आरआर ग्लोबल के प्रबंधन निदेशक एवं समूह अध्यक्ष श्रीगोपाल काबरा ने बताया कि आरआर काबेल 2023-24 की तीसरी तिमाही में अपना आईपीओ लाने की योजना में है। उनका कहना है कि आरआर काबेल का लक्ष्य 2025-26 तक अपने कारोबार को दोगुना करना है। गौरतलब है कि अभी आरआर काबेल का कारोबार साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये है, इस तरह कंपनी सांल 2025-26 तक इसे 11000 करोड़ रपये पर ले जाने का है। काबरा ने यह भी बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2024 तक आईपीओ आने के लिए सेबी के पास दस्तावेज मई 2023 में जमा करवाए जाएंगे।
गौरतलब है कि आरआर काबेल का रेवेन्यू 2021-22 में करीब 4,800 करोड़ रुपये था और चालू वित्त वर्ष के अंत तक यह करीब 25 फीसदी की वृद्धि के साथ करीब 6,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।