{"_id":"638db364d8099b7d0b2a0125","slug":"shriram-groups-two-companies-merged-jugal-kishore-mahapatra-is-new-chairman","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shriram Finance Merger: श्रीराम ग्रुप की इन दो कंपनियों का विलय, जुगल किशोर महापात्रा चेयरमैन चुने गए","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Shriram Finance Merger: श्रीराम ग्रुप की इन दो कंपनियों का विलय, जुगल किशोर महापात्रा चेयरमैन चुने गए
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Mon, 05 Dec 2022 02:34 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Shriram Finance Merger: सोमवार को श्रीराम फाइनेंस की ओर से मर्जर प्रक्रिया पूरा कर लेने की जानकारी दी गई। मर्जर के बाद कंपनी को श्रीराम फाइनेंस के रूप में जाना जाएगा और कंपनी का नेट वर्थ करीब 40,900 करोड़ रुपये का होगा।
दोनों कंपनियों का विलय करते कंपनी के अधिकारी।
- फोटो : amarujala.com
श्रीराम ग्रुप की दो कंपनियों श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस का विलय पूरा हो गया है। दोनों कंपनियों के विलय की घोषणा पिछले वर्ष की गई थी। सोमवार को श्रीराम फाइनेंस की ओर से मर्जर प्रक्रिया पूरा कर लेने की जानकारी दी गई। मर्जर के बाद कंपनी को श्रीराम फाइनेंस के रूप में जाना जाएगा और कंपनी का नेट वर्थ करीब 40,900 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस विलय के बाद कंपनी का एयूएम (Assets Under Mangement) करीब 1,17,000 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी फिलहाल भारत में 6.7 मिलियन (67 लाख) उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं मुहैया करा रही है। मर्जर की प्रक्रिया पूरी करने की घोषणा के दौरान कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन उमेश रेवांकर, एमडी व सीईओ वाईएस चक्रवर्ती, व कंपनी के सीएफओ पराग शर्मा मौजूद थे।
# कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष बोले- विलय के बाद मजबूत होगा कंपनी का बैलेंश शीट
श्रीराम ग्रुप की दो कंपनियों के विलय बाद उमेश रेवांकर जो लंबे समय से श्रीराम ग्रुप से जुड़े हैं नई इकाई के कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। विलय पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "यह 43 वर्षों की यात्रा की स्वाभाविक पराकाष्ठा है। विलय से कंपनी का बैलेंस शीट मजबूत होगा साथ ही हम बाजार की जरूरतों को पहले से बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे। साथ ही एक ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में हम और अधिक उत्पाद भी बाजार में लाने में सक्षम होंगे। ये ऐसे उत्पाद होंगे तो ग्राहकों को तेजी से क्रेडिट सुविधा तक पहुंचने में सहायता कर सकेंगे। उन्होंने कहा, "हमने दक्षता और ग्राहक सेवा स्तरों में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी में भारी निवेश किया है। हम निरंतर दो अंकों की वृद्धि के एक रोमांचक चरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
# सीईओ बोले- विलय का समय शानदार, हम बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए तैयार
कंपनी के एमडी और सीईओ श्री वाईएस चक्रवर्ती ने विलय पर कहा कि "विलय का समय शानदार है। जैसे-जैसे भारत बढ़ रहा है, हम एमएसएमई के बीच क्रेडिट की मजबूत मांग देख रहे हैं। हम देश के 3600 से अधिक स्थानों पर अपनी मौजूदगी के साथ बाजार के करीब हैं। हमारे सभी व्यावसायिक खंड- वाणिज्यिक वाहनों का वित्तपोषण, एमएसएमई, व्यक्तिगत ऋण, स्वर्ण ऋण, या वाहन ऋण आदि सेवाओं के लिए तैयार हैं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।