Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
The market broke on the last trading day of the week, Sensex fell 416 points, Nifty slipped from 18700
{"_id":"6389d03f2ead012679709148","slug":"the-market-broke-on-the-last-trading-day-of-the-week-sensex-fell-416-points-nifty-slipped-from-18700","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sensex Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार टूटा, सेंसेक्स 416 अंक लुढ़का, निफ्टी 18700 से फिसला","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sensex Closing Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार टूटा, सेंसेक्स 416 अंक लुढ़का, निफ्टी 18700 से फिसला
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Fri, 02 Dec 2022 04:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sensex Closing Bell: शुक्रवार को सेंसेक्स 415.69 अंक टूटकर 62,868.50 पर पहुंचा। इसमें 0.66% की गिरावट दिखी। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 116.40 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 18696.10 अंकों पर बंद हुआ।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लगातार आठ दिनों की तेजी के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 415.69 अंक टूटकर 62,868.50 पर पहुंचा। इसमें 0.66% की गिरावट दिखी। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 116.40 अंकों (0.62%) की गिरावट के साथ 18696.10 अंकों पर बंद हुआ। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स लगभग 600 अंकों तक टूटा। बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों, रिलायंस और इंफोसिस के शेयरों में बिकवाली दिखी। पेटीएम के शेयरों में आठ प्रतिशत की तेजी दिखी। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 81.32 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
सेंसेक्स और निफ्टी में बीते हफ्ते 0.8 फीसदी की वृद्धि आई
शेयर बाजार
- फोटो : अमर उजाला
कोटक सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान के अनुसार पिछले हफ्ते निफ्टी और सेंसेक्स में करीब 0.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.63% चढ़ा जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.94% चढ़ा। तेज मुद्रास्फीति और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और वैश्विक बांड प्रतिफल में लगातार नरमी ने इक्विटी बाजारों को गति जारी रखने में मदद की। इससे निफ्टी-50 सूचकांक हफ्ते के आखिरी दो दिनों में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहा।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में एफपीआई शुद्ध खरीदार और डीआईआई शुद्ध विक्रेता रहे
शेयर बाजार
- फोटो : pixabay
बीएसई आईटी, बीएसई बैंक, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई ऑयल एंड गैस, बीएसई मेटल्स और बीएसई रियलिटी इंडेक्स पिछले हफ्ते की तुलना में मजबूत हुआ। बैंक निफ्टी में सपाट ढंग से कारोबार हुआ। बीएसई टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी इंडेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट (+5.8%), टाटा स्टील (+5.7%) और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (+5.7%) ने सबसे अधिक मजबूती हासिल कोल इंडिया (-2.3%), आयशर मोटर्स (-2.2%) के शेयरों में नुकसान दिखा। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में एफपीआई शुद्ध खरीदार रहे, जबकि इसी अवधि में डीआईआई शुद्ध विक्रेता रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।