बिहार के पटना निवासी एक महिला ने पुलिस को फोन कर दावा किया है कि बेअदबी के आरोप में मारा गया युवक उसका भाई है। महिला ने कुछ दस्तावेज और फोटो भी भेजे हैं। महिला ने कपूरथला थाना पुलिस को कुछ फोटो और दस्तावेज भी भेजे हैं। दस्तावेजों में उसका नाम अंकित कुमार और माता का नाम गीता देवी दर्ज है। हालांकि एसएसपी का कहना है कि वह उसका भाई नहीं है।
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि एक महिला का फोन आया था, जिसने युवक के भाई होने का दावा करते हुए कुछ दस्तावेज भेजे थे। दावे के बाद यहां से पुलिस ने मारे गए युवक की तस्वीरें उसे भेजीं। उसने खुद भी इन्हें मिलाकर देखा। इसके बाद थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह ने महिला से बातचीत की तो वह बोली मेरा भाई गोरा है। उसके दाहिने कान में छेद है।
पुलिस ने उसे बताया कि मरने वाला युवक काला है और उसके कान में कोई छेद नहीं है। इसके बाद महिला ने माना कि उसे गलतफहमी हो गई थी। उधर, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी कपूरथला के किसी एरिया में घूमता देखा गया है। हावभाव से मंदबुद्धि होने का अंदेशा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी तक पुलिस की ओर से नहीं की गई है।
कई टीमें अपने-अपने स्तर पर कर रही जांच
युवक की शिनाख्त में जिला पुलिस दिन भर जुटी रही। इस मामले में शहर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की ओर से बैठकें की जा रही हैं। कई पुलिस टीमें गठित की गई, जिससे इस मामले का खुलासा किया जा सके। रविवार की घटना के बाद से सोमवार को दिनभर जिला पुलिस की प्राथमिकता मृतक की शिनाख्त करना रही। इसके लिए विभिन्न स्तर पर पुलिस की ओर से जांच टीमें गठित कर मैदान में उतारी गईं।
सोमवार को एसएसपी अपनी पूरी टीम के साथ भागदौड़ में लगे रहे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार की देर शाम को ही एडीजीपी लॉ एंड आर्डर कपूरथला पुलिस लाइन पहुंचे और जिला पुलिस को इस मामले को लेकर खास दिशा-निर्देश दिया। जिससे साफ जाहिर है कि अमृतसर व कपूरथला मामले को डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय खुद मॉनीटर कर रहे हैं।
एसपी (देहात) जगजीत सिंह सरोआ ने कहा कि मृतक का शव मोर्चरी में 72 घंटे शिनाख्त के लिए रखा गया है। बहुत जल्द उसकी शिनाख्त के लिए फोटो के साथ इश्तिहार भी जारी किया जाएगा। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले का माहौल खराब करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। इसलिए लोग भी किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर विश्वास न करके खुद उसकी सत्यता तक पहुंचें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। उधर, गुरुद्वारा साहिब में लोग मिलने आते रहे।
विस्तार
बिहार के पटना निवासी एक महिला ने पुलिस को फोन कर दावा किया है कि बेअदबी के आरोप में मारा गया युवक उसका भाई है। महिला ने कुछ दस्तावेज और फोटो भी भेजे हैं। महिला ने कपूरथला थाना पुलिस को कुछ फोटो और दस्तावेज भी भेजे हैं। दस्तावेजों में उसका नाम अंकित कुमार और माता का नाम गीता देवी दर्ज है। हालांकि एसएसपी का कहना है कि वह उसका भाई नहीं है।
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि एक महिला का फोन आया था, जिसने युवक के भाई होने का दावा करते हुए कुछ दस्तावेज भेजे थे। दावे के बाद यहां से पुलिस ने मारे गए युवक की तस्वीरें उसे भेजीं। उसने खुद भी इन्हें मिलाकर देखा। इसके बाद थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह ने महिला से बातचीत की तो वह बोली मेरा भाई गोरा है। उसके दाहिने कान में छेद है।
पुलिस ने उसे बताया कि मरने वाला युवक काला है और उसके कान में कोई छेद नहीं है। इसके बाद महिला ने माना कि उसे गलतफहमी हो गई थी। उधर, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी कपूरथला के किसी एरिया में घूमता देखा गया है। हावभाव से मंदबुद्धि होने का अंदेशा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी तक पुलिस की ओर से नहीं की गई है।
कई टीमें अपने-अपने स्तर पर कर रही जांच
युवक की शिनाख्त में जिला पुलिस दिन भर जुटी रही। इस मामले में शहर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की ओर से बैठकें की जा रही हैं। कई पुलिस टीमें गठित की गई, जिससे इस मामले का खुलासा किया जा सके। रविवार की घटना के बाद से सोमवार को दिनभर जिला पुलिस की प्राथमिकता मृतक की शिनाख्त करना रही। इसके लिए विभिन्न स्तर पर पुलिस की ओर से जांच टीमें गठित कर मैदान में उतारी गईं।
सोमवार को एसएसपी अपनी पूरी टीम के साथ भागदौड़ में लगे रहे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार की देर शाम को ही एडीजीपी लॉ एंड आर्डर कपूरथला पुलिस लाइन पहुंचे और जिला पुलिस को इस मामले को लेकर खास दिशा-निर्देश दिया। जिससे साफ जाहिर है कि अमृतसर व कपूरथला मामले को डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय खुद मॉनीटर कर रहे हैं।
एसपी (देहात) जगजीत सिंह सरोआ ने कहा कि मृतक का शव मोर्चरी में 72 घंटे शिनाख्त के लिए रखा गया है। बहुत जल्द उसकी शिनाख्त के लिए फोटो के साथ इश्तिहार भी जारी किया जाएगा। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिले का माहौल खराब करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। इसलिए लोग भी किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर विश्वास न करके खुद उसकी सत्यता तक पहुंचें। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाए। उधर, गुरुद्वारा साहिब में लोग मिलने आते रहे।