Hindi News
›
Chandigarh
›
BSF caught a bag full of weapons on Indo Pak border in Punjab
{"_id":"638616fc1e27b87ca97ffc34","slug":"bsf-caught-a-bag-full-of-weapons-on-indo-pak-border-in-punjab","type":"story","status":"publish","title_hn":"पाक की साजिश नाकाम: BSF ने सीमा पर पकड़ा हथियारों से भरा बैग, पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
पाक की साजिश नाकाम: BSF ने सीमा पर पकड़ा हथियारों से भरा बैग, पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर/ममदोट (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Tue, 29 Nov 2022 07:59 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बैग में पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल और नौ मैगजीन बरामद की। अमृतसर पुलिस उक्त हथियार अपने संग ले गई है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी फिरोजपुर से पाकिस्तान से आई एके-47, पिस्टल व कारतूस पकड़े जा चुके हैं। सर्दी शुरू होते ही धुंध पड़ना शुरू हो चुकी है। धुंध की आड़ में सरहद पर तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई है।
पंजाब में पाकिस्तान की साजिश को लगातार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान नाकाम कर रहे हैं। अब पंजाब के फिरोजपुर में अमृतसर पुलिस और बीएसएफ ने दोना तेलुमल चौकी के नजदीक अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद की है। ये सारी सामग्री एक बैग में थी। इसे पाकिस्तानी तस्करों ने छिपाकर रखी थी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को एसटीएफ ने अमृतसर से आठ पिस्तौल, 14 मैगजीन और 63 कारतूस के साथ एक तस्कर को दबोचा था। उसी की निशानदेही पर फिरोजपुर से हथियारों की ये खेप बरामद की गई है।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक अमृतसर पुलिस ने हथियारों व हेरोइन संग तस्कर परमजीत को दबोचा था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि हथियारों से भरा बैग बीएसएफ की दोना तेलुमल चौकी के नजदीक सीमा पर लगे बाड़ के गेट नंबर 195 के पास छिपाकर रखा है। मंगलवार को पुलिस ने बीएसएफ बटालियन-136 के साथ मिलकर बाड़ पार खेत से हथियारों से भरा बैग बरामद किया है।
बैग में पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल और नौ मैगजीन बरामद की। अमृतसर पुलिस उक्त हथियार अपने संग ले गई है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी फिरोजपुर से पाकिस्तान से आई एके-47, पिस्टल व कारतूस पकड़े जा चुके हैं। सर्दी शुरू होते ही धुंध पड़ना शुरू हो चुकी है। धुंध की आड़ में सरहद पर तस्करों की गतिविधियां बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।