{"_id":"638e238f5c4ed55a7c6298fc","slug":"canadian-sikh-woman-shot-dead-in-canada","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: कनाडा में 21 साल की सिख युवती की गोली मारकर हत्या, पुलिस का दावा-टारगेट किलिंग","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: कनाडा में 21 साल की सिख युवती की गोली मारकर हत्या, पुलिस का दावा-टारगेट किलिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 05 Dec 2022 10:30 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हत्या की जांच पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) के होमिसाइड एंड मिसिंग पर्सन्स ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि यह एक टार्गेट किलिंग थी, इससे सार्वजनिक सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।
कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक 21 वर्षीय कनाडाई-सिख युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस का दावा है कि यह टारगेट किलिंग का मामला प्रतीत होता है। पील क्षेत्रीय पुलिस के मनुताबिक, पीड़िता की पहचान ब्रैम्पटन की पवनप्रीत कौर के रूप में हुई है, जिसे ओंटारियो प्रांत के मिसिसॉगा शहर में शनिवार रात एक अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी थी।
घटना उस समय घटी, जब पवनप्रीत कौर एक गैस स्टेशन के बाहर खड़ी थी। पुलिस को रात करीब 10:39 बजे एक महिला को गोली मारे जाने की सूचना मिली। उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन पीड़िता ने दम तोड़ दिया। मौके पर हत्यारोपी को घटनास्थल से भागते हुए देखा गया, जिसने गहरे रंग के कपड़े पहने हुए थे। एक चश्मदीद गवाह कार्मेला संडोवाल ने कहा कि हमने लड़की को गिरते देखा और आरोपी को फरार होते।
कुछ दिनों पहले कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक स्कूल परिसर में भारतीय मूल के 18 वर्षीय छात्र महकप्रीत सेठी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। कोलंबिया प्रांत के सरे स्थित एक सेकेंड्री स्कूल के पार्किंग लॉट में एक अन्य छात्र ने महकप्रीत पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया और अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
हत्या की जांच पील रीजनल पुलिस (पीआरपी) के होमिसाइड एंड मिसिंग पर्सन्स ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि यह एक टार्गेट किलिंग थी, इससे सार्वजनिक सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। हत्यारा टारगेट फिक्स कर हत्या करने आया था।
पुलिस उस संदिग्ध की तलाश कर रही है, जो गहरे रंग के कपड़े पहने हुए था और घटना के बाद पैदल ही घटनास्थल से निकल गया। पुलिस ने इसे सुनियोजित वारदात करार देते हुए हत्या की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि अभी तक घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।