Hindi News
›
Chandigarh
›
Punjab Police recovered arms consignment in joint operation with BSF
{"_id":"6386edb92100216ec93b2f02","slug":"punjab-police-recovered-arms-consignment-in-joint-operation-with-bsf","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: फिरोजपुर में पांच AK-47 राइफल, 5 पिस्तौल और 9 मैगजीन बरामद, BSF और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: फिरोजपुर में पांच AK-47 राइफल, 5 पिस्तौल और 9 मैगजीन बरामद, BSF और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
उमर उजाला डिजिटल, पंजाब
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Wed, 30 Nov 2022 11:14 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पंजाब में बढ़ते क्राइम पर पंजाब पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती नजर आ रही है। पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ चलाए संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पंजाब पुलिस की अपराध पर लगाम लगाने की कार्रवाई निरंतर जारी है। पंजाब पुलिस ने बीएसएफ के साथ चलाए संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में फिरोजपुर से पांच एके - 47 राइफल, पांच पिस्तौल व 9 मैगजीन बरामद की गई हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा की 13 किलो हेरोइन जब्ती के बाद पंजाब पुलिस इंडिया और बीएसएफ ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में फिरोजपुर से 5 एके 47 राइफल, पांच पिस्तौल व 9 मैगजीन बरामद की है। सीएम भगवंत मान को टैग करते हुए लिखा की सीएम के विजन के मुताबिक पंजाब को सेफ एंड सेक्योर रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
In the follow up of 13 kg #Heroin seizure @PunjabPoliceIndia, in a joint operation with #BSF have recovered 5 AK-47 rifles, 5 pistols & 9 magazines from #Ferozepur
13 किलो हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर किए थे काबू
कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने 13 किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों का गिरफ्तार किए थे। आरोपी राजस्थान से काबू किए गए थे। यह जम्मू कश्मीर नेटवर्क अपना रहे थे। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। जल्द ही बड़े खुलासे होने के आसार हैं।
विज्ञापन
पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हेरोइन लेकर आ रहे हैं जो लैंड रूट अपना रहे हैं। सूचना के बाद सभी जिलों की पुलिस अलर्ट पर थी। इस दौरान सीआईए अमृतसर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पकड़ी गई हेरोइन के पार्सल बने हुए थे। प्रत्येक पार्सल एक किलो का था। सूत्रों के अनुसार, यह हेरोइन आगे सप्लाई की जानी थी। पुलिस अब इस सारे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में लगी है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि इस खेप के पीछे कोई बड़ा आदमी है।
एनसीबी ने पकड़ी थी बीस किलो हेरोइन
पंजाब में नशे का कारोबार काफी तेज गति से बढ़ रहा है। तस्करों और गैंगस्टरों की आपस में सांझ होने की बात भी सामने आ चुकी है। पिछले सप्ताह एनसीबी की टीम ने लुधियाना से बीस किलो हेरोइन की खेप पकड़ी थी। उसकी जांच में खुलासा हुआ था कि इसके पीछे इंटरनेशनल ड्रग तस्कर काम कर रहे थे। पकड़ी गई हेरोइन आगे सप्लाई की जानी थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया था। जबकि उस गिरोह में शामिल दो अन्य लोगों की भी पहचान हो गई थी। एनसीबी की टीमें अब उन्हें भी दबोचने में जुटी हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।