चंडीगढ़ में सर्विलांस की रिपोर्ट इर बार डेंगू के केस पिछले साल से ज्यादा हो सकते हैं। अगर चाहते हैं कि डेंगू न हो तो ये 15 उपाए अपना सकते हैं।
1.एडीज मच्छरों को पैदा होने से रोकें।
2.घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें।
3.गड्ढों को मिट्टी से भर दें।
4. रुकी हुई नालियों को साफ करें।
5. अगर पानी जमा होने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें।
6.रूम, कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें।
7. घर की छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उलटा करके रखें।
8.डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।
9.अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें।
10.मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल करें।
11.घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवा का छिड़काव जरूर करें।
12.दवाई फोटो-फ्रेम्स, परदों, कैलेंडरों आदि केपीछे और घर के स्टोर रूम और सभी कोनों में जरूर छिड़के।
13.दवाई छिड़कते वक्त अपने मुंह और नाक पर कोई कपड़ा जरूर बांधें। खाने-पीने की सभी चीजों को ढककर रखें।
14. यदि किसी को बुखार हो तो अच्छे फिजीशियन को दिखाएं।
15. बुखार होने पर एस्प्रिन की गोली न खाए।
विशेषज्ञों को मुताबिक सर्विलांस की रिपोर्ट तो यही कहती है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले डेंगू के मामले ज्यादा हो सकते हैं। अब तक 100 लोगों को मलेरिया विंग की ओर से नोटिस भेजा जा चुका है। लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। कहीं भी पानी न जमा होने दें। शहर में अब तक डेंगू के दो व मलेरिया के 25 केस सामने आए हैं।
40 टीमें फील्ड में
मलेरिया विंग की इस समय 40 टीमें फील्ड में है। पूरे शहर में टीमे हर इलाके व हर घर को अच्छी तरह से छान रही हैं। सर्च अभियानों के दौरान डेंगू के लारवा मिल रहे हैं। इस टीम का काम संवदेनशील इलाकों से लारवा को ढूढ़ना और उसे नष्ट करना है। जब से बारिश का मौसम शुरू हुआ है तब से पूरी टीम शहर में जगह-जगह निगाह रख रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अभी सिर्फ पांच प्रतिशत घरों से लारवा मिल रहे हैं। यदि दस प्रतिशत घरों से मिल रहे होते तो आउट ब्रेक की स्थिति आ सकती थी।
यहां से सबसे ज्यादा मिल रहे
सर्विलांस से पता चला है कि इंडस्ट्रियल एरिया में बने वर्कशॉप में सबसे ज्यादा लारवा मिल रहे हैं। इंडस्ट्रियल एरिया में सीटीयू, हरियाणा रोडवेज, पेप्सू और पंजाब रोडवेज की वर्कशॉप है। यहां पर रखे टायरों में पानी जमा होता है और लारवा बन रहे हैं। कई बार मलेरिया विंग की ओर से ध्यान दिलाया गया, लेकिन फिर भी सतर्कता नहीं बरती जा रही। इसके अलावा गवर्नमेंट बिल्डिंग में बने कूलरों में भी लारवा मिल रहे हैं।
कोट
अब तक डेंगू के सिर्फ दो ही केस सामने आए हैं। लोगों को सतर्करहने की जरूरत है। यदि लोग सचेत रहेंगे तो उन्हें डेंगू नहीं होगा। डिपार्टमेंट के पूरी टीम रोजाना घर-घर जाकर कूलरों व डेंगू के लिए संवेदनशील जगहों को सर्च कर रही है। मच्छरनाशक दवा भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है।
डा. अनिल गर्ग, असिस्टेंट डायरेक्टर मलेरिया विंग
चंडीगढ़ में सर्विलांस की रिपोर्ट इर बार डेंगू के केस पिछले साल से ज्यादा हो सकते हैं। अगर चाहते हैं कि डेंगू न हो तो ये 15 उपाए अपना सकते हैं।
1.एडीज मच्छरों को पैदा होने से रोकें।
2.घर या ऑफिस के आसपास पानी जमा न होने दें।
3.गड्ढों को मिट्टी से भर दें।
4. रुकी हुई नालियों को साफ करें।
5. अगर पानी जमा होने से रोकना मुमकिन नहीं है तो उसमें पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें।
6.रूम, कूलरों, फूलदानों का सारा पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें, उन्हें सुखाएं और फिर भरें।
7. घर की छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उलटा करके रखें।
8.डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें।
9.अगर मुमकिन हो तो खिड़कियों और दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें।
10.मच्छरों को भगाने और मारने के लिए मच्छरनाशक क्रीम, स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल करें।
11.घर के अंदर सभी जगहों में हफ्ते में एक बार मच्छरनाशक दवा का छिड़काव जरूर करें।
12.दवाई फोटो-फ्रेम्स, परदों, कैलेंडरों आदि केपीछे और घर के स्टोर रूम और सभी कोनों में जरूर छिड़के।
13.दवाई छिड़कते वक्त अपने मुंह और नाक पर कोई कपड़ा जरूर बांधें। खाने-पीने की सभी चीजों को ढककर रखें।
14. यदि किसी को बुखार हो तो अच्छे फिजीशियन को दिखाएं।
15. बुखार होने पर एस्प्रिन की गोली न खाए।