डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को डेंगू के तीन नए केस सामने आए हैं। दो केस सेक्टर 15 और एक केस मौलीजागरां से आया है। इन केसों को मिलाकर चंडीगढ़ में अब तक 23 केस सामने आ चुके हैं।
विशेषज्ञों ने बताया है कि आने वाले मौसम में अब केस बढ़ सकते हैं। इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। बुखार होने पर तुरंत डाक्टर से जांच करवाएं। खुद से कोई दवा न लें। चिकनगुनिया के एक कंफर्म केस आ चुका है। हालांकि स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है।
सीआरपीएफ के चार जवान भी चपेट में
जीरकपुर-चंडीगढ़ चेक पोस्ट पर तैनात चार सीआरपीएफ जवान भी बुखार के चपेट में आ गए हैं। उनका जीएमसीएच 32 में इलाज चल रहा है। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
सीआरपीएफ जवानों का कहना है कि जहां पर वे तैनात हैं, वहां की स्थिति काफी खराब है। मच्छरों की काफी संख्या है। अन्य जवानों के भी बीमार होने की आशंका बढ़ गई है।
1. अपने घरों के आसपास पानी न जमा होने दें।
2. कूलरों का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य निकालें व रगड़ कर साफ करें।
3. घरों की छतों पर बेकार बर्तन, टिन, टायर, घड़े, टूटे हुए गमले व ड्रम न फेंकें।
4. छत पर बनी पानी की टंकी का ढक्कन बंद कर रखें।
5. जमीन के अंदर पानी की हौदी को हर हफ्ते साफ करें व हमेशा ढक कर रखें।
6. घर में रखे गमले, बोतलों में लगाए गए पौधों के पानी को हफ्ते में एक बार बदलें।
7. बुखार आने पर तुरंत निकट की डिस्पेंसरी या अस्पताल में संपर्क करें।
डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को डेंगू के तीन नए केस सामने आए हैं। दो केस सेक्टर 15 और एक केस मौलीजागरां से आया है। इन केसों को मिलाकर चंडीगढ़ में अब तक 23 केस सामने आ चुके हैं।
विशेषज्ञों ने बताया है कि आने वाले मौसम में अब केस बढ़ सकते हैं। इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। बुखार होने पर तुरंत डाक्टर से जांच करवाएं। खुद से कोई दवा न लें। चिकनगुनिया के एक कंफर्म केस आ चुका है। हालांकि स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है।
सीआरपीएफ के चार जवान भी चपेट में
जीरकपुर-चंडीगढ़ चेक पोस्ट पर तैनात चार सीआरपीएफ जवान भी बुखार के चपेट में आ गए हैं। उनका जीएमसीएच 32 में इलाज चल रहा है। उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
सीआरपीएफ जवानों का कहना है कि जहां पर वे तैनात हैं, वहां की स्थिति काफी खराब है। मच्छरों की काफी संख्या है। अन्य जवानों के भी बीमार होने की आशंका बढ़ गई है।