चंडीगढ़। कोरोना संकट से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हांगकांग में दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर रही चंडीगढ़ की डॉ. गुंजन गुप्ता ने भी हाथ बढ़ाए हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने बेहतरीन कला संग्रह को बेचकर उन्होंने करीब 75 हजार रुपये कमाए और उन रुपयों को पीएम केयर फंड में जमा करा दिए। पढ़ाई के साथ गुंजन में चित्रकारी का जुनून है। जब हांगकांग में भी कोरोना का संकट गहराने लगा तो गुंजन फरवरी में चंडीगढ़ लौट आईं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पेंटिंग बनाना शुरू किया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स व प्रवासी मजूदरों की आ रही खबरों ने उन्हें विचलित कर दिया। उनके अंदर मदद की तड़प पैदा हुई। किसी भी तरह से वे संकट से जूझ रहे लोगों की मदद करना चाहती थी।
इसके लिए उन्होंने अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत की। गुंजन के आइडिया को सभी ने खूब सराहा और उनकी कुछ ही वक्त में सारी पेंटिंग बिक गई। इससे उन्हें करीब 75 हजार रुपये आय हुई। इस रुपये को उन्होंने पीएम केयर फंड में जमा कर दिए हैं। गुंजन अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए रविवार को हांगकांग लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि जल्द ही भारत इस भारी संकट से बाहर आ जाए। डॉ. गुंजन चंडीगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक व आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. नीरज कुमार की बेटी हैं।
चंडीगढ़। कोरोना संकट से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हांगकांग में दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर रही चंडीगढ़ की डॉ. गुंजन गुप्ता ने भी हाथ बढ़ाए हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने बेहतरीन कला संग्रह को बेचकर उन्होंने करीब 75 हजार रुपये कमाए और उन रुपयों को पीएम केयर फंड में जमा करा दिए। पढ़ाई के साथ गुंजन में चित्रकारी का जुनून है। जब हांगकांग में भी कोरोना का संकट गहराने लगा तो गुंजन फरवरी में चंडीगढ़ लौट आईं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने पेंटिंग बनाना शुरू किया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स व प्रवासी मजूदरों की आ रही खबरों ने उन्हें विचलित कर दिया। उनके अंदर मदद की तड़प पैदा हुई। किसी भी तरह से वे संकट से जूझ रहे लोगों की मदद करना चाहती थी।
इसके लिए उन्होंने अपने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत की। गुंजन के आइडिया को सभी ने खूब सराहा और उनकी कुछ ही वक्त में सारी पेंटिंग बिक गई। इससे उन्हें करीब 75 हजार रुपये आय हुई। इस रुपये को उन्होंने पीएम केयर फंड में जमा कर दिए हैं। गुंजन अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए रविवार को हांगकांग लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करती हैं कि जल्द ही भारत इस भारी संकट से बाहर आ जाए। डॉ. गुंजन चंडीगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक व आईएमए के पूर्व प्रेसिडेंट डॉ. नीरज कुमार की बेटी हैं।