चंडीगढ़। पंजाब कला भवन में फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ चंडीगढ़ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में प्रकृति की सुंदरता के साथ ही जीवन के रंगों को दर्शाने का प्रयास किया गया है। सोसाइटी के 24 सदस्यों की कला युक्त 70 तस्वीरों का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन पंजाबी गायक संगीतकार परमीश वर्मा ने किया।
प्रदर्शनी में लैंडस्केप, वाइल्ड लाइफ, क्रिएटिव, नाइट, जीवन व अन्य कई तरह की तस्वीरें अपनी बोलती अभिव्यक्ति के कारण लोगों को आकर्षित कर रही हैं। प्रदर्शनी में प्रस्तुत तस्वीरों ने लोगों के मन में कई प्रभावशाली भावनाएं व विचार उकेरे। सोसाइटी के महासचिव दिनेश वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी का कोई विषय निर्धारित नहीं किया गया है। सभी फोटोग्राफर ने अपनी खींची तस्वीरों से नए भाव उत्पन्न करने की कोशिश की है। प्रदर्शनी में लद्दाख की शांत खूबसूरती, लास वेगस की नाइट लाइफ के साथ ही एक बस स्टैंड पर संतुष्टिपूर्ण बाल काटते नाई के मनोभाव को बयां करने का सफल प्रयास किया है।
सामान्य लोगों ने खींचे हैं फोटो
बता दें कि प्रदर्शनी में शामिल फोटो प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के नहीं बल्कि सामान्य लोगों की ओर से लिए गए हैं। डॉ. उपनीत लाली भी उन्हीं जोशप्रद फोटोग्राफर्स में से एक है जो पेशे से अपराध विज्ञानी हैं। डॉ. उपनीत ने बताया ‘मैं वो तस्वीरें खींचती हूं जो मेरे मन को भा जाती हैं। आम जिंदगी में ऐसे बहुत से लम्हे होते हैं जो अपने आप में पूर्ण होते हैं और समय के साथ ऐतिहासिक बन जाते हैं।