किसान मजदूर संघर्ष समिति की मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ बैठक हुई। इसके बाद किसानों ने पिछले नौ दिनों से देवीदासपुरा समेत पंजाब में रेल ट्रैक पर चल रहे धरनों को चार जनवरी 2022 तक स्थगित कर दिया है। धरना स्थगित होने से रेलवे और आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने किसानों के धरने से हुई लोगों को परेशानी के लिए माफी मांगी। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की मांगे मनवाने के लिए ऐसा करना उनकी मजबूरी बन गई थी। किसान नेता पंधेर ने कहा कि बासमती की खराब फसल पर सरकार ने मुआजवा राशि 12 हजार से बढ़ाकर 17 हजार करने, शहीद किसानों के परिवारों को एक सप्ताह में मुआवजा और नौकरी, पुलिस केस रद्द करने, रेलवे पुलिस केस गृह मंत्रालय के साथ बैठक कर जल्द रद्द करवाने, पांच एकड़ जमीन के मालिक किसानों के दो लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का पंजाब सरकार ने भरोसा दिया। कंटीले तारों के पार जमीनों पर मुआवजे पर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक कर हल करने, केंद्र सरकार से जुड़े मसलों पर केंद्र सरकार को डीओ पत्र लिखने, नशा खत्म करने और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात की गई है।
पंधेर ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद पंजाब में सात स्थानों पर रेल ट्रैक से धरना शाम चार बजे खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चार जनवरी 2022 को दोबारा पंजाब सरकार के साथ किसान मजदूर संघर्ष की बैठक होगी। अगर तब तक सरकार ने उक्त मसले हल नहीं किए तो आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए किसान संगठन 31 दिसंबर को प्रदेश कमेटी की बैठक करेंगे।
विस्तार
किसान मजदूर संघर्ष समिति की मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ बैठक हुई। इसके बाद किसानों ने पिछले नौ दिनों से देवीदासपुरा समेत पंजाब में रेल ट्रैक पर चल रहे धरनों को चार जनवरी 2022 तक स्थगित कर दिया है। धरना स्थगित होने से रेलवे और आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने किसानों के धरने से हुई लोगों को परेशानी के लिए माफी मांगी। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों और मजदूरों की मांगे मनवाने के लिए ऐसा करना उनकी मजबूरी बन गई थी। किसान नेता पंधेर ने कहा कि बासमती की खराब फसल पर सरकार ने मुआजवा राशि 12 हजार से बढ़ाकर 17 हजार करने, शहीद किसानों के परिवारों को एक सप्ताह में मुआवजा और नौकरी, पुलिस केस रद्द करने, रेलवे पुलिस केस गृह मंत्रालय के साथ बैठक कर जल्द रद्द करवाने, पांच एकड़ जमीन के मालिक किसानों के दो लाख रुपये तक कर्ज माफ करने का पंजाब सरकार ने भरोसा दिया। कंटीले तारों के पार जमीनों पर मुआवजे पर केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बैठक कर हल करने, केंद्र सरकार से जुड़े मसलों पर केंद्र सरकार को डीओ पत्र लिखने, नशा खत्म करने और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात की गई है।
पंधेर ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद पंजाब में सात स्थानों पर रेल ट्रैक से धरना शाम चार बजे खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चार जनवरी 2022 को दोबारा पंजाब सरकार के साथ किसान मजदूर संघर्ष की बैठक होगी। अगर तब तक सरकार ने उक्त मसले हल नहीं किए तो आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए किसान संगठन 31 दिसंबर को प्रदेश कमेटी की बैठक करेंगे।