बनूड़ में स्थित सीडीबीएल नामक शराब फैक्टरी में शुक्रवार को स्पिरिट टैंक में हुए धमाके से आग लग गई। आग से टैंक पर काम कर रहे दो मुलाजिम झुलस गए जबकि तीसरे ने छलांग लगा दी और घायल हो गया। तीनों को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नजदीकी शहरों से पहुंचीं करीब डेढ़ दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फैक्टरी में आग लगने से वहां काम कर रहे मुलाजिमों और महिलाओं में भगदड़ मच गई। फैक्टरी के पास स्थित बाजीगर बस्ती के निवासी भी घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। दोपहर करीब 12:30 बजे शराब फैक्टरी में स्पिरिट के टैंक में हुए धमाके से टैंक का ढक्कन फट गया और इसमें से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं।
टैंक पर काम कर रहा मजदूर अंकित निवासी यूपी व एक अन्य मजदूर आग में झुलस गए। वहीं, एक अन्य मजदूर ने टैंक के ऊपर से ही छलांग लगा दी, जो कि घायल हो गया। कर्मियों ने फैक्टरी की फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग को बुझाने की कोशिश की, मगर वह असफल रहे। इसके बाद राजपुरा, पटियाला, नाभा, फतेहगढ़ साहिब, थर्मल प्लांट नलास, मोहाली, चंडीगढ़ से आई करीब डेढ़ दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने शाम करीब 4 बजे आग पर काबू पाया।
सूचना मिलते ही तहसीलदार मोहाली सुखपिंद्र कौर, नायब तहसीलदार हरनेक सिंह, एसडीएम राजपुरा रजनीश अरोड़ा, डीएसपी राजपुरा मनप्रीत सिंह, थाना प्रभारी बनूड़ निर्मल सिंह, ईओ गुरदीप सिंह व ड्यूटी अधिकारी राकेश कुमार सहित फैक्टरी के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
समय रहते आग बुझने से बच गया बड़ा हादसा
फैक्टरी के एमडी पुष्पिंद्र सिंह ने बताया कि एक स्पिरिट के टैंक की क्षमता लाखों लीटर की है। जहां आग लगी थी, वहां पर ऐसे 20 टैंक और हैं। फैक्टरी के मुख्य प्रबंधक हरजिंद्र सिंह संधू ने कहा कि उक्त टैंकों के साथ इथोन तेल के टैंक भी थे, जो कि पेट्रोल के लिए इस्तेमाल होता है। आग पर समय रहते काबू पाने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है, मगर टैंक में तापमान की मात्रा सही न होने के कारण आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। उन्होंने अनुमान लगाया कि आग से फैक्टरी का करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। फैक्टरी के मैनेजमेंट अधिकारी हाकम सिंह ने बताया कि फैक्टरी का बोटलिंग प्लांट चलता रहेगा व बाकी सभी प्लांट अगले कुछ दिन तक मरम्मत के चलते बंद रहेंगे।
बनूड़ में स्थित सीडीबीएल नामक शराब फैक्टरी में शुक्रवार को स्पिरिट टैंक में हुए धमाके से आग लग गई। आग से टैंक पर काम कर रहे दो मुलाजिम झुलस गए जबकि तीसरे ने छलांग लगा दी और घायल हो गया। तीनों को चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित जनरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नजदीकी शहरों से पहुंचीं करीब डेढ़ दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फैक्टरी में आग लगने से वहां काम कर रहे मुलाजिमों और महिलाओं में भगदड़ मच गई। फैक्टरी के पास स्थित बाजीगर बस्ती के निवासी भी घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। दोपहर करीब 12:30 बजे शराब फैक्टरी में स्पिरिट के टैंक में हुए धमाके से टैंक का ढक्कन फट गया और इसमें से आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं।
टैंक पर काम कर रहा मजदूर अंकित निवासी यूपी व एक अन्य मजदूर आग में झुलस गए। वहीं, एक अन्य मजदूर ने टैंक के ऊपर से ही छलांग लगा दी, जो कि घायल हो गया। कर्मियों ने फैक्टरी की फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग को बुझाने की कोशिश की, मगर वह असफल रहे। इसके बाद राजपुरा, पटियाला, नाभा, फतेहगढ़ साहिब, थर्मल प्लांट नलास, मोहाली, चंडीगढ़ से आई करीब डेढ़ दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने शाम करीब 4 बजे आग पर काबू पाया।