पंजाब सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से चार आईपीएस अधिकारियों और चार पीपीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें : किसानों पर मौसम की मार: बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, कहीं झड़े दाने तो कहीं फसलें पानी में डूबीं
इस आदेश के तहत, आईपीएस अधिकारियों में बाबू लाल मीणा को डीआईजी-कम-ज्वाइंट डायरेक्टर एमआरएस पीपीए फिल्लौर लगाते हुए डीआईटी (प्रशासन) पीएपी जालंधर का अतिरिक्त चार्ज, गुरप्रीत सिंह तूर को डीआईजी (प्रशासन) सीपीओ पंजाब चंडीगढ़ लगाते हुए डीआईजी आईआरबी पंजाब पटियाला का अतिरिक्त चार्ज, इंदरबीर सिंह को डीआईजी टेक्निकल स्पोर्ट सर्विसेज पंजाब चंडीगढ़ नियुक्त करते हुए डीआईजी फिरोजपुर रेंज फिरोजपुर का अतिरिक्त चार्ज और दीपक हिलौरी को एआईजी पीएपी-1 जालंधर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : डेरा प्रमुख की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें: राम रहीम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, 29 अक्तूबर को पेश करने का आदेश
पीपीएस अधिकारियों में हरकमलप्रीत सिंह को एसएसपी कपूरथला, ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन को कमांडेंट 27वीं बटालियन पीएपी जालंधर लगाते हुए एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब जालंधर और एआईजी ओसीसीयू का अतिरिक्त चार्ज, गुरमीत सिंह को एआईजी पीएपी-2 जालंधर और रणबीर सिंह को कमांडेंट 75वीं बटालियन पीएपी जालंधर लगाया गया है।
विस्तार
पंजाब सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से चार आईपीएस अधिकारियों और चार पीपीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें : किसानों पर मौसम की मार: बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, कहीं झड़े दाने तो कहीं फसलें पानी में डूबीं
इस आदेश के तहत, आईपीएस अधिकारियों में बाबू लाल मीणा को डीआईजी-कम-ज्वाइंट डायरेक्टर एमआरएस पीपीए फिल्लौर लगाते हुए डीआईटी (प्रशासन) पीएपी जालंधर का अतिरिक्त चार्ज, गुरप्रीत सिंह तूर को डीआईजी (प्रशासन) सीपीओ पंजाब चंडीगढ़ लगाते हुए डीआईजी आईआरबी पंजाब पटियाला का अतिरिक्त चार्ज, इंदरबीर सिंह को डीआईजी टेक्निकल स्पोर्ट सर्विसेज पंजाब चंडीगढ़ नियुक्त करते हुए डीआईजी फिरोजपुर रेंज फिरोजपुर का अतिरिक्त चार्ज और दीपक हिलौरी को एआईजी पीएपी-1 जालंधर नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : डेरा प्रमुख की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें: राम रहीम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी, 29 अक्तूबर को पेश करने का आदेश
पीपीएस अधिकारियों में हरकमलप्रीत सिंह को एसएसपी कपूरथला, ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन को कमांडेंट 27वीं बटालियन पीएपी जालंधर लगाते हुए एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस पंजाब जालंधर और एआईजी ओसीसीयू का अतिरिक्त चार्ज, गुरमीत सिंह को एआईजी पीएपी-2 जालंधर और रणबीर सिंह को कमांडेंट 75वीं बटालियन पीएपी जालंधर लगाया गया है।