Hindi News
›
Chandigarh
›
Haryana CM Manohar Lal targets AAP on the issue of separate assembly
{"_id":"638272b0dc3cf6370001dd4b","slug":"haryana-cm-manohar-lal-targets-aap-on-the-issue-of-separate-assembly","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana News: सीएम मनोहर लाल का हमला, हम अपनी विधानसभा बना रहे अलग, AAP को आपत्ति क्यों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana News: सीएम मनोहर लाल का हमला, हम अपनी विधानसभा बना रहे अलग, AAP को आपत्ति क्यों
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 27 Nov 2022 02:15 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मनोहर लाल ने कहा कि सुविधाएं उपलब्ध करवाने में हरियाणा दिल्ली से कहीं आगे है, इसलिए आम आदमी पार्टी हरियाणा में कहीं टिक नहीं पा रही है। हाल ही में हुए आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल डेढ़ लाख वोटों में से केवल 3700 ही मिले। यह पार्टी सरकार बनाने का सपना लेती है, वहां मतदाताओं ने इनका बोरिया बिस्तर बांध दिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
- फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अलग विधानसभा के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चंडीगढ़ में हम अपना अलग विधानसभा भवन बना रहे हैं तो उसमें आम आदमी पार्टी को आपत्ति क्यों है। हरियाणा अपना काम करेगा, पंजाब सरकार अपना करें। हम चंडीगढ़ में जमीन मुफ्त में नहीं, 10 एकड़ के बदले लगती उतनी ही जमीन दे भी रहे हैं। यह सब चंडीगढ़ प्रशासन को देखना है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान विधानसभा भवन हरियाणा और पंजाब के बीच बंटा हुआ है। बंटा हुआ हिस्सा भी हमारे पास रहेगा। चूंकि, यह विधानसभा भवन छोटा पड़ता है और 2026 में परिसीमन होने पर विधानसभा सदस्यों की संख्या बढ़ने की संभावना है। वर्तमान सदस्यों के लिए ही जगह छोटी पड़ रही है, बढ़े हुए सदस्यों के लिए वर्तमान भवन में स्थान नहीं रहेगा।
सुविधाएं उपलब्ध करवाने में दिल्ली से आगे
मनोहर लाल ने कहा कि सुविधाएं उपलब्ध करवाने में हरियाणा दिल्ली से कहीं आगे है, इसलिए आम आदमी पार्टी हरियाणा में कहीं टिक नहीं पा रही है। हाल ही में हुए आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को कुल डेढ़ लाख वोटों में से केवल 3700 ही मिले। यह पार्टी सरकार बनाने का सपना लेती है, वहां मतदाताओं ने इनका बोरिया बिस्तर बांध दिया।
लोगों को अंधेरे में रखकर जिस पार्टी की शुरूआत हुई, वह किसी तरह से लोगों में भ्रम पैदा कर एक दो राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब भी हो गई। वाराणसी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा में इन्होंने प्रयोग कर देख लिया, इनकी दाल नहीं गल रही है। गुजरात में भी ये मुंह की खा कर आएंगे।
आप के साथ अवांछित लोगों के संबंध
उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं के अवांछित लोगों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया। मनोहर लाल ने कहा कि अवांछित लोग इनके साथ पाए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में क्लासरूम घोटाला किया, जिसमें 1300 करोड़ रुपये का गबन हुआ। दिल्ली सरकार 1075 स्कूल चला रही है, जबकि इससे ज्यादा 1100 स्कूल तो एमसीडी संचालित हैं।
बार-बार काठ की हांडी नहीं चढ़ती
उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए ये किसानों को दोषी ठहराते हैं। इन्होंने किसान पराली न जलाए, इसके लिए 40,000 की दवा खरीदी और उसके वितरण पर 11 लाख रुपये खर्च किए, जबकि प्रचार पर 14 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इनकी दवा से केवल 350 किसान लाभान्वित हुए। दिल्ली सरकार जीएसटी का सारा पैसा हजम कर गई। दिल्ली में ये किसी तरह सफल हो गए लेकिन बार-बार काठ की हांडी नहीं चढ़ती।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।