मनीमाजरा। मौलीजागरां थाने में तैनात एसआई हरनेक सिंह का तबादला आईटी पार्क थाने में कर दिया गया है। एसआई हरनेक सिंह पर वार्ड नंबर-आठ के पार्षद हरजीत सिंह ने बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों को दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने एसआई हरजीत सिंह को मौलीजागरां से हटाकर आईटी पार्क थाना में तैनात कर दिया है।
हालांकि अधिकारी इसे रूटीन की कार्रवाई बता रहे हैं जबकि पुलिस सूत्रों का कहना कि शिकायत के बाद यह बदली की गई है। मामला वीरवार सुबह का है जब मौलीजागरां गांव में प्रशासन द्वारा स्कूल की इमारत गिराए जाने के दौरान एरिया पार्षद हरजीत सिंह और मौलीजागरां थाना में तैनात एसआई हरनेक सिंह के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पार्षद ने अपना रोष प्रदर्शन करते हुए मौलीजागरां थाने के बाहर भी धरना दिया था। पार्षद हरजीत सिंह का कहना कि एसआई हरनेक सिंह ने उनके साथ बदसलूकी करने के अलावा गांव के लोगों के साथ मारपीट की। वहीं, हरनेक सिंह का कहना कि उन पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। उन्होंने किसी के साथ मारपीट नहीं की और न ही किसी के साथ बदसलूकी की है। वह अपनी ड्युटी कर रहे थे।