शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को डेंगू के 16 नए मामले सामने आए हैं। शहर में अब तक डेंगू के कुल 184 केस सामने आ चुके हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक शहर में अब तक 3,44,000 घरों की चेकिंग की जा चुकी है। शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। पंजाब और हरियाणा के मरीज भी शहर के अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
जीएमसीएच-32, जीएमएसएच-16 और पीजीआई में डेंगू की मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर के अस्पतालों में जहां पहले रोजाना औसतन 5 से 10 मरीज पहुंच रहे थे, वहीं इनकी संख्या 20 तक पहुंच चुकी है। डॉक्टरों की मानें तो आने वाले दिनों में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
मंगलवार को चंडीगढ़ के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के कुल 19 नए मामले आए थे जबकि बुधवार को 16 नए मरीज आए। शहर से ज्यादातर मरीज सेक्टर-41,42,45,15, मनीमाजरा, मलोया, मौलीजागरां से पहुंच रहे हैं। चिकनगुनिया के अब तक 5 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक संदिग्ध केस बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जीएमसीएच-32 में चिकनगुनिया का इलाज शुरू कर दिया गया है।
बुधवार को 2291 कूलरों की चेकिंग के दौरान 68 में लारवा मिला। 6610 कंटेनर की चेकिंग में से 458 में लारवा मिला । साथ ही 3268 ओवरहेड टैंक जांचे गए जिनमें 506 में लारवा मिला। मलेरिया विंग के अधिकारियों ने अब तक 30 चालान, 50 शोकॉज नोटिस और 2459 डिफाल्टरों को नोटिस जारी किए।
चिकनगुनिया के तीन नए मामले आए हैं। पहला केस सेक्टर-45 का है जबकि दूसरा सेक्टर-32 और तीसरा केस सेकटर-20 का है। जबकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब तक उसके पास कुल छह केस आए हैं। डेंगू के 16 नए केस आए हैं इसकी संख्या 160 से भी अधिक हो गई है।
स्कूलों को एडवाइजरी जारी
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई जिसमें स्कूल प्रशासन को सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बच्चे पूरी बाजू की शर्ट और फुल पैंट पहन कर आएं ताकि डेंगू से बचाव हो सके।
शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को डेंगू के 16 नए मामले सामने आए हैं। शहर में अब तक डेंगू के कुल 184 केस सामने आ चुके हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक शहर में अब तक 3,44,000 घरों की चेकिंग की जा चुकी है। शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है। पंजाब और हरियाणा के मरीज भी शहर के अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।
जीएमसीएच-32, जीएमएसएच-16 और पीजीआई में डेंगू की मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर के अस्पतालों में जहां पहले रोजाना औसतन 5 से 10 मरीज पहुंच रहे थे, वहीं इनकी संख्या 20 तक पहुंच चुकी है। डॉक्टरों की मानें तो आने वाले दिनों में डेंगू व चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
मंगलवार को चंडीगढ़ के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के कुल 19 नए मामले आए थे जबकि बुधवार को 16 नए मरीज आए। शहर से ज्यादातर मरीज सेक्टर-41,42,45,15, मनीमाजरा, मलोया, मौलीजागरां से पहुंच रहे हैं। चिकनगुनिया के अब तक 5 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक संदिग्ध केस बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जीएमसीएच-32 में चिकनगुनिया का इलाज शुरू कर दिया गया है।