Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
AUS vs WI Test Marnus Labuschagne scored hat-trick of centuries against West Indies Travis Head scored hundred
{"_id":"6391f1c740e682022e6c2ae2","slug":"aus-vs-wi-test-marnus-labuschagne-scored-hat-trick-of-centuries-against-west-indies-travis-head-scored-hundred","type":"story","status":"publish","title_hn":"AUS vs WI Test: मार्नश लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई शतकों की हैट्रिक, ट्रेविस हेड ने भी जड़ा सैकड़ा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUS vs WI Test: मार्नश लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाई शतकों की हैट्रिक, ट्रेविस हेड ने भी जड़ा सैकड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: रोहित राज
Updated Thu, 08 Dec 2022 07:46 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस मैच में चोट के कारण नहीं खेले। वहीं, उनके साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के कारण मैच में नहीं खेले। उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलने पर संदेह है।
मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड
- फोटो : सोशल मीडिया
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में गुरुवार (आठ दिसंबर) को शुरू हुआ। डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 330 रन बना लिए। टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने लगातार तीसरी पारी में शतक लगाया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकों की हैट्रिक पूरी की। वहीं, ट्रेविस हेड ने होमग्राउंड पर शतकीय पारी खेली।
दो विकेट गिर जाने के बाद लाबुशेन और हेड ने चौथे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की। लाबुशेन ने 11 चौकों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए। वहीं, हेड ने 12 चौकों की मदद से नाबाद 114 रन बनाए। उन्होंने पहली बार अपने होमग्राउंड पर शतक लगाया है। वहीं, लाबुशेन ने पर्थ में खेले गए पिछले टेस्ट में 204 और नाबाद 104 रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस इस मैच में चोट के कारण नहीं खेले। वहीं, उनके साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के कारण मैच में नहीं खेले। उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलने पर संदेह है। पैट कमिंस के स्थान पर पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
डेविड वॉर्नर के रूप में कंगारू टीम को पहला झटका लगा। वह 21 रन बनाकर नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। वॉर्नर को अल्जारी जोसेफ ने विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा के हाथों कैच कराया। उनके बाद लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। ख्वाजा 62 रन बनाकर डेवोन थॉमस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने इस साल कैलेंडर ईयर में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिया। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें जेसन होल्डर ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।