भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन में नई टीम के साथ दिखेंगे। उन्हें आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना कप्तान बनाया है, इसके लिए इस फ्रेंचाइज़ी ने उनपर 17 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है।
पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके राहुल इस वक्त भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखे जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी टीम की कमान संभाली थी। हालांकि इन चारों मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद राहुल की कप्तानी और उनके फैसले लेने की क्षमताओं पर भी सवाल उठने लगे।
राहुल ने हालांकि अपनी कप्तानी पर खुलकर बात की है और अपना पक्ष रखा है। टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने कप्तानी को लेकर अपनी योजनाओं और समझ को साझा किया।
उन्होंने कहा, "कप्तानी में आप हमेशा बेहतर होते रहते हैं। यह एक निरंतर सीखते रहने की प्रक्रिया। हर खेल के साथ इसमें कुछ नया सीखने को मिलता है"
राहुल ने कप्तानी के अपने तरीके पर बात करते हुए कहा, "हार या जीत, आप दोनों परिस्थिति में सीखते हैं। सबसे महत्वपूर्ण है कि आप कैसे खुद को संतुलित रखते हैं। गलतियां होती हैं लेकिन उससे सीखना अहम होता है। कप्तान के तौर पर मेरी कोशिश होती है कि मैं हर खिलाड़ी से उसका श्रेष्ठ निकाल सकूं।"
कर्नाटक के 29 वर्षीय क्रिकेटर ने कप्तानी के लिए अपनी रणनीति पर कहा, "मैच में मैं परिस्थिति और अपनी समझ के हिसाब से फैसले लेना पसंद करता हूं लेकिन मैच से पहले आंकड़े, मैदान और पिच के हाल के साथ -साथ अपने एनालिस्ट्स से विपक्षी टीम के खेल को समझने की कोशिश भी करता हूं।"
विस्तार
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन में नई टीम के साथ दिखेंगे। उन्हें आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना कप्तान बनाया है, इसके लिए इस फ्रेंचाइज़ी ने उनपर 17 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है।
पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके राहुल इस वक्त भारतीय टीम के भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखे जा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भी टीम की कमान संभाली थी। हालांकि इन चारों मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद राहुल की कप्तानी और उनके फैसले लेने की क्षमताओं पर भी सवाल उठने लगे।
राहुल ने हालांकि अपनी कप्तानी पर खुलकर बात की है और अपना पक्ष रखा है। टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इंडिया टाइम्स डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में राहुल ने कप्तानी को लेकर अपनी योजनाओं और समझ को साझा किया।
उन्होंने कहा, "कप्तानी में आप हमेशा बेहतर होते रहते हैं। यह एक निरंतर सीखते रहने की प्रक्रिया। हर खेल के साथ इसमें कुछ नया सीखने को मिलता है"
राहुल ने कप्तानी के अपने तरीके पर बात करते हुए कहा, "हार या जीत, आप दोनों परिस्थिति में सीखते हैं। सबसे महत्वपूर्ण है कि आप कैसे खुद को संतुलित रखते हैं। गलतियां होती हैं लेकिन उससे सीखना अहम होता है। कप्तान के तौर पर मेरी कोशिश होती है कि मैं हर खिलाड़ी से उसका श्रेष्ठ निकाल सकूं।"
कर्नाटक के 29 वर्षीय क्रिकेटर ने कप्तानी के लिए अपनी रणनीति पर कहा, "मैच में मैं परिस्थिति और अपनी समझ के हिसाब से फैसले लेना पसंद करता हूं लेकिन मैच से पहले आंकड़े, मैदान और पिच के हाल के साथ -साथ अपने एनालिस्ट्स से विपक्षी टीम के खेल को समझने की कोशिश भी करता हूं।"