स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 25 Jan 2022 11:32 PM IST
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा था जिसे आखिरी ओवर में मेजबान टीम ने अपने नाम किया था। हालांकि मैच को रोमांचक बनाने का श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को जाता है जिन्होंने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। दीपक की पारी की बदौलत एक समय मैच में पिछड़ गई टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच गई थी। लेकिन चाहर के आउट होने के बाद बाजी फिर से दक्षिण अफ्रीका के हाथों में चली गई।
टीम की हार के बाद दीपक खुद भी बेहद निराश दिखे थे। उनकी पारी की जहां सबने तारीफ़ की तो उनके शॉट चयन की आलोचना भी हुई। पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दीपक चाहर के लापरवाही भरे शॉट पर सवाल उठाए। गावस्कर ने कहा कि आजकल ये समझा जाने लगा है कि केवल चौके और छक्के लगाकर ही मैच जीता जा सकता है। आसानी से मिल सकने वाली जीत को भी हमने इस मैच में गंवा दिया।
सुनील गावस्कर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “जिस तरह से आखिरी के 10 ओवरों में बल्लेबाजी हुई उसे देखकर लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका के लिए ये मैच जीत पाना काफी कठिन साबित होगा। अफ्रीकी टीम ने अपना संतुलन नहीं खोया। उनपर काफी दबाव था। लुंगी एनगिडी ने काफी रन लुटा दिए थे। इसके बाद हमने देखा कि कुछ शॉट ऐसे खेले गए जिसकी शायद जरूरत नहीं थी। दीपक चाहर ने शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें वो शॉट खेलने की जल्दी क्या थी। वो लगभग मैच को जिता चुके थे। हमें 10 रन के करीब चाहिए थे और वो भी लगभग 18 गेंदों पर। आप सिंगल लेकर भी मैच को जिता सकते थे। उस वक्त बड़े शॉट खेलने की जरूरत नहीं थी।”
सुनील गावस्कर ने कहा, “मैं दीपक चाहर में कमी नहीं निकाल रहा हूं। मैं केवल इतना कह रहा हूं कि आज के वक्त में ये सोच बन गई है कि हम चौके और छक्के लगाकर ही मैच जीत सकते हैं। इस सोच के चलते भारत के हाथ से ये मैच निकल गया।”
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी मुकाबले में चार रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।
विस्तार
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा था जिसे आखिरी ओवर में मेजबान टीम ने अपने नाम किया था। हालांकि मैच को रोमांचक बनाने का श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को जाता है जिन्होंने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। दीपक की पारी की बदौलत एक समय मैच में पिछड़ गई टीम इंडिया जीत की दहलीज पर पहुंच गई थी। लेकिन चाहर के आउट होने के बाद बाजी फिर से दक्षिण अफ्रीका के हाथों में चली गई।
टीम की हार के बाद दीपक खुद भी बेहद निराश दिखे थे। उनकी पारी की जहां सबने तारीफ़ की तो उनके शॉट चयन की आलोचना भी हुई। पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दीपक चाहर के लापरवाही भरे शॉट पर सवाल उठाए। गावस्कर ने कहा कि आजकल ये समझा जाने लगा है कि केवल चौके और छक्के लगाकर ही मैच जीता जा सकता है। आसानी से मिल सकने वाली जीत को भी हमने इस मैच में गंवा दिया।
सुनील गावस्कर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “जिस तरह से आखिरी के 10 ओवरों में बल्लेबाजी हुई उसे देखकर लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका के लिए ये मैच जीत पाना काफी कठिन साबित होगा। अफ्रीकी टीम ने अपना संतुलन नहीं खोया। उनपर काफी दबाव था। लुंगी एनगिडी ने काफी रन लुटा दिए थे। इसके बाद हमने देखा कि कुछ शॉट ऐसे खेले गए जिसकी शायद जरूरत नहीं थी। दीपक चाहर ने शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें वो शॉट खेलने की जल्दी क्या थी। वो लगभग मैच को जिता चुके थे। हमें 10 रन के करीब चाहिए थे और वो भी लगभग 18 गेंदों पर। आप सिंगल लेकर भी मैच को जिता सकते थे। उस वक्त बड़े शॉट खेलने की जरूरत नहीं थी।”
सुनील गावस्कर ने कहा, “मैं दीपक चाहर में कमी नहीं निकाल रहा हूं। मैं केवल इतना कह रहा हूं कि आज के वक्त में ये सोच बन गई है कि हम चौके और छक्के लगाकर ही मैच जीत सकते हैं। इस सोच के चलते भारत के हाथ से ये मैच निकल गया।”
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी मुकाबले में चार रन से जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।