पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत मैच में वापसी कर ली है।
दिन का खेल खत्म हो जाने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। फिलहाल, केन विलियमसन 139* और हेनरी निकोलस 90* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। फिलहाल, कीवी टीम 198 रन की बढ़त बना चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 274 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 348 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 74 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली (134) और असद शाफिक (104) ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी हुई थी।
वहीं, चौथे दिन का खएल कीवी टीम ने 26/2 से आगे खेलना शुरू किया। न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में कप्तान विलियमसन और निकोलस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच में वापसी कर ली है। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी हुई। केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया और 282 गेंदों में 139 रन बनाकर नाबाद पारी खेलकर पिच पर जमे हुए हैं।
दिन का खेल खत्म हो जाने तक न्यूजीलैंड के सिर्फ दो विकेट गिरे। मगर यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। उन्होंने 33वें मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट 72 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत मैच में वापसी कर ली है।
दिन का खेल खत्म हो जाने तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए हैं। फिलहाल, केन विलियमसन 139* और हेनरी निकोलस 90* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। फिलहाल, कीवी टीम 198 रन की बढ़त बना चुकी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 274 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी 348 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 74 रन की बढ़त मिली। पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली (134) और असद शाफिक (104) ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी हुई थी।
वहीं, चौथे दिन का खएल कीवी टीम ने 26/2 से आगे खेलना शुरू किया। न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में कप्तान विलियमसन और निकोलस की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत मैच में वापसी कर ली है। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी हुई। केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 19वां शतक लगाया और 282 गेंदों में 139 रन बनाकर नाबाद पारी खेलकर पिच पर जमे हुए हैं।
दिन का खेल खत्म हो जाने तक न्यूजीलैंड के सिर्फ दो विकेट गिरे। मगर यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। उन्होंने 33वें मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट 72 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।