Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
South Africa Vs India 2006 T20 Sachin First And Last Match On This Day Cricket History
{"_id":"638861cb7d57fa6fed5bd552","slug":"south-africa-vs-india-2006-t20-sachin-first-and-last-match-on-this-day-cricket-history","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sachin Tendulkar: आज के दिन पहली और आखिरी बार भारत के लिए टी20 खेले थे सचिन, 10वें टी20 में बनाए थे 10 रन","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Sachin Tendulkar: आज के दिन पहली और आखिरी बार भारत के लिए टी20 खेले थे सचिन, 10वें टी20 में बनाए थे 10 रन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 01 Dec 2022 01:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में भारत के लिए सिर्फ एक ही टी20 मैच खेला। इस मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और इसके बाद कभी देश के लिए टी20 क्रिकेट नहीं खेले।
टी20 क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट बन चुका है, लेकिन आज से 11 साल पहले जब सचिन ने अपना पहला टी20 मैच खेला था तो अधिकतर फैंस यह पता भी नहीं था कि टी20 क्रिकेट होता क्या है। एक दिसंबर, 2006 को भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। यह कुल मिलाकर 10वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने एक गेंद रहते दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया था।
इस मैच में सहवाग ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उनके बाद एमएस धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने यह जिम्मेदारी संभाली। भारत के पहले टी20 मैच में सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया का हिस्सा थे। यह सचिन का पहला और आखिरी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था। इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए थे और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। कार्तिक ने हाल ही में टी20 विश्व कप भी खेला, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं।
पहले टी20 में ये थी भारतीय टीमः वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, दिनेश मोंगिया, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, अजीत अगरकर, श्रीसंत।
इस मैच में ग्रीम स्मिथ की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 126रन बनाए। तेज गेंदबाज जहीर खान और अजीत आगरकर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि श्रीसंत, हरभजन और तेंदुलकर को एक-एक विकेट मिला। पठान ने 30 और श्रीसंत ने 33 रन लुटाए। ये दोनों भारत के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।
दूसरी पारी में, सहवाग और तेंदुलकर की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। मास्टर ब्लास्टर को 3.5 ओवर के बाद सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। सहवाग ने मोंगिया के साथ एक साझेदारी कर भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया, लेकिन वह भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद मोंगिया और कार्तिक ने मिलकर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। अंत में कार्तिक ने रैना के साथ मिलकर भारत को एक गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
भारत का अगला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अगले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 में हुआ था। एमएस धोनी के नेतृत्व में भारत ने फाइनल में कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर पहला विश्व कप जीता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।