डेंगू से एक युवक की मौत और कई अन्य संदिग्ध मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश में डेंगू पर अलर्ट जारी किया है। सभी सीएमओ को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बरसात और उसके बाद प्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता है। इस वर्ष भी अभी तक एक युवक की मौत हो चुकी है। वहीं कई संदिग्ध मरीज भी सामने आए हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सोमवार को सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को डेंगू से निपटने की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. कुसुम नरियाल ने बताया कि सभी प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड और सेपरेट बेड की व्यवस्था बनाने को कहा गया है। इसके अलावा स्टॉक में जरूरी दवाएं भी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
दून में पर्याप्त व्यवस्था
डेंगू से निपटने के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. केके टम्टा ने बताया कि अस्पताल में वार्ड सात को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
अस्पताल में 246 लोगों के एलाइजा टेस्ट के लिए किट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि एंटीबॉडी के लिए फरवरी में डिमांड भेजी गई थी, जो अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस संबंध में जल्द रिमाइंडर भेजा जाएगा।
Published By : Nirmala Suyal
डेंगू से एक युवक की मौत और कई अन्य संदिग्ध मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने प्रदेश में डेंगू पर अलर्ट जारी किया है। सभी सीएमओ को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
बरसात और उसके बाद प्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ता है। इस वर्ष भी अभी तक एक युवक की मौत हो चुकी है। वहीं कई संदिग्ध मरीज भी सामने आए हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने सोमवार को सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को डेंगू से निपटने की तैयारियां तेज करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य महानिदेशक डा. कुसुम नरियाल ने बताया कि सभी प्रमुख अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड और सेपरेट बेड की व्यवस्था बनाने को कहा गया है। इसके अलावा स्टॉक में जरूरी दवाएं भी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
दून में पर्याप्त व्यवस्था
डेंगू से निपटने के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डा. केके टम्टा ने बताया कि अस्पताल में वार्ड सात को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
अस्पताल में 246 लोगों के एलाइजा टेस्ट के लिए किट उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि एंटीबॉडी के लिए फरवरी में डिमांड भेजी गई थी, जो अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस संबंध में जल्द रिमाइंडर भेजा जाएगा।
Published By : Nirmala Suyal