न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 27 Jun 2021 01:27 PM IST
हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में कांग्रेस ने हरिद्वार में उपवास कार्यक्रम के बाद आंदोलन का प्रदेशव्यापी रोडमैप तैयार कर लिया है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके बाद राज्यभर में प्रत्येक विधानसभा में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक, न्याय पंचायत व वार्ड स्तर तक आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है।
कुंभ में कोविड टेस्ट फर्जीवाड़ा: आप कार्यकर्ताओं ने घड़े फोड़कर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो...
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सभी जानते हैं कि कुंभ सनातनी हिंदुओं की आस्था श्रद्धा व विश्वास से जुड़ा मामला है। ऐसे आयोजन में श्रद्धालुओं की सेहत व जान से खेलने का जो घृणित काम कोरोना की जांच में सरकार की नाक के नीचे हुआ और जिस कंपनी ने यह काम किया, उसके मालिकों की नजदीकी भाजपा के बड़े नेताओं के साथ होने के सुबूत सामने आ रहे हैं, उसी से भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।
इसके बावजूद घोटाले की जांच के नाम पर औपचारिकताएं की जा रही हैं। राज्य सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस इस घोटाले का पर्दाफाश करके रहेगी। कांग्रेस एक बार फिर से मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग करती है।
कुंभ में कोरोना जांच के फर्जीवाड़े के आरोपी मैक्स के पार्टनरों से पांच घंटे और लाल चंदानी लैब के संचालकों से एसआईटी टीम ने चार घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, सवालों की फेहरिस्त अभी तक खत्म नहीं है। सोमवार को एक बार फिर कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ लाल चंदानी लैब के संचालकों को बुलाया गया है।
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की कोरोना जांच में हुए फर्जीवाड़े के बाद नामजद की गई फर्म मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के पार्टनर, नलवा लैब हिसार व डॉक्टर लाल चंदानी लैब के संचालकों से एसआईटी की लगातार पूछताछ चल रही है। रोशनाबाद स्थित एसआईटी कार्यालय में मैक्स कॉरपोरेट सर्विस के पार्टनर शरत और मल्लिका पंत शुक्रवार को पहुंचे थे। शुक्रवार को छह घंटे की पूछताछ के बाद शनिवार को भी वे सुबह फिर से कार्यालय पहुंचे। उनसे पांच घंटे तक पूछताछ हुई। इसमें दोनों से कई अहम जानकारियां पूछी गई। सोमवार को फिर से कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ एसआईटी के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सेंट्रल दिल्ली की डॉक्टर लालचंदानी लैब के मालिक अर्जन लाल चंदानी व उनके बेटे पवन लाल चंदानी से भी चार घंटे तक पूछताछ चली। पूछताछ के दौरान डॉक्टर लाल चंदानी लैब के संचालकों से टेंडर कैसे मिला, टेंडर मिलने की प्रक्रिया क्या थी, समेत कई सवाल जवाब हुए। एसआईटी के जांच अधिकारी राजेश शाह ने बताया कि सोमवार को फिर से लाल चंदानी लैब के संचालकों को बुलाया गया है। वहीं मैक्स के पार्टनरों से कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं। डॉक्टर लाल चंदानी लैब के संचालक सोमवार को सीडीओ सौरभ गहरवार के सामने भी अपना पक्ष रखेंगे।
विस्तार
हरिद्वार कुंभ में हुए कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में कांग्रेस ने हरिद्वार में उपवास कार्यक्रम के बाद आंदोलन का प्रदेशव्यापी रोडमैप तैयार कर लिया है। आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके बाद राज्यभर में प्रत्येक विधानसभा में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद ब्लॉक, न्याय पंचायत व वार्ड स्तर तक आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है।
कुंभ में कोविड टेस्ट फर्जीवाड़ा: आप कार्यकर्ताओं ने घड़े फोड़कर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो...
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सभी जानते हैं कि कुंभ सनातनी हिंदुओं की आस्था श्रद्धा व विश्वास से जुड़ा मामला है। ऐसे आयोजन में श्रद्धालुओं की सेहत व जान से खेलने का जो घृणित काम कोरोना की जांच में सरकार की नाक के नीचे हुआ और जिस कंपनी ने यह काम किया, उसके मालिकों की नजदीकी भाजपा के बड़े नेताओं के साथ होने के सुबूत सामने आ रहे हैं, उसी से भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।
इसके बावजूद घोटाले की जांच के नाम पर औपचारिकताएं की जा रही हैं। राज्य सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन कांग्रेस इस घोटाले का पर्दाफाश करके रहेगी। कांग्रेस एक बार फिर से मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग करती है।