उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्री परीक्षा में 200 में से 30.75 अंक लाने वाले अभ्यर्थी पास हो गए। जी हां, पहली बार परीक्षा में आई ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कटऑफ में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक सितंबर को पीसीएस-जे प्री परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा की आंसर की भी आयोग ने जारी कर दी है। आयोग सचिव राजेंद्र कुमार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अनारक्षित वर्ग में 145.75, उत्तराखंड महिला की 128.25, ईडब्ल्यूएस की 30.75, एससी की 108.25, ओबीसी की 94 और ओबीसी उत्तराखंड महिला की 94.50 कटऑफ रही है।
एक सवाल गलत, मिले बोनस अंक
पीसीएस-जे प्री परीक्षा में एक सवाल गलत था। इस पर आयोग ने बोनस अंक दिए हैं। आयोग के मुताबिक, जनरल अवेयरनेस एंड लॉ बुकलेट ए में सवाल नंबर 170, बुकलेट बी में सवाल नंबर 135, बुकलेट सीट में सवाल नंबर 111, बुकलेट डी में सवाल नंबर 89 पर बोनस अंक दिया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) प्री परीक्षा में 200 में से 30.75 अंक लाने वाले अभ्यर्थी पास हो गए। जी हां, पहली बार परीक्षा में आई ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की कटऑफ में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एक सितंबर को पीसीएस-जे प्री परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा की आंसर की भी आयोग ने जारी कर दी है। आयोग सचिव राजेंद्र कुमार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अनारक्षित वर्ग में 145.75, उत्तराखंड महिला की 128.25, ईडब्ल्यूएस की 30.75, एससी की 108.25, ओबीसी की 94 और ओबीसी उत्तराखंड महिला की 94.50 कटऑफ रही है।
एक सवाल गलत, मिले बोनस अंक
पीसीएस-जे प्री परीक्षा में एक सवाल गलत था। इस पर आयोग ने बोनस अंक दिए हैं। आयोग के मुताबिक, जनरल अवेयरनेस एंड लॉ बुकलेट ए में सवाल नंबर 170, बुकलेट बी में सवाल नंबर 135, बुकलेट सीट में सवाल नंबर 111, बुकलेट डी में सवाल नंबर 89 पर बोनस अंक दिया है।