न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोशीमठ
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 26 Aug 2020 08:54 PM IST
इस साल फूलों की घाटी में अब तक 85 पर्यटक पहुंचे हैं, जिसमें चार विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। कोरोना के कारण इस साल फूलों की घाटी एक जून को खुलने के बाद भी पर्यटकों को वहां जाने की अनुमति नहीं थी। एक अगस्त को घाटी में पर्यटकों को जाने की अनुमति मिली।
तब से अब तक 85 पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार कर चुके हैं। फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती का कहना है कि पार्क प्रशासन को अब तक 13 हजार 500 रुपये की आय हुई है।
जुलाई और अगस्त महीने में घाटी में सबसे अधिक रौनक रहती है। इस दौरान सर्वाधिक फूल खिलते हैं। घाटी में इन दिनों ब्लू पॉपी, ब्रह्मकमल, व्हाइट रोज, लीलियम, जेलिफिनियम सहित कई तरह के फूल अपनी खूबसूरती बिखेर रहे हैं।
इस साल फूलों की घाटी में अब तक 85 पर्यटक पहुंचे हैं, जिसमें चार विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। कोरोना के कारण इस साल फूलों की घाटी एक जून को खुलने के बाद भी पर्यटकों को वहां जाने की अनुमति नहीं थी। एक अगस्त को घाटी में पर्यटकों को जाने की अनुमति मिली।
तब से अब तक 85 पर्यटक फूलों की घाटी का दीदार कर चुके हैं। फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती का कहना है कि पार्क प्रशासन को अब तक 13 हजार 500 रुपये की आय हुई है।
जुलाई और अगस्त महीने में घाटी में सबसे अधिक रौनक रहती है। इस दौरान सर्वाधिक फूल खिलते हैं। घाटी में इन दिनों ब्लू पॉपी, ब्रह्मकमल, व्हाइट रोज, लीलियम, जेलिफिनियम सहित कई तरह के फूल अपनी खूबसूरती बिखेर रहे हैं।