देहरादून की रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ और एक खास खेमे के भाजपाइयों में लंबे समय से चल रहा घमासान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भी खुलकर सामने आ गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में पहुंचने से कुछ समय पहले ही विधायक और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर जुबानी जंग हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी। यह पूरा वाकया उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में हुआ।