न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Mon, 22 Mar 2021 10:51 AM IST
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(यूकेपीएससी) अगले तीन महीने में कई अहम परीक्षाओं का आयोजन कराने जा रहा है। इनकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए यह परीक्षाएं कराई जाएंगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव मोहम्मद नासिर ने बताया कि अभी कोई नया अधियाचन (प्रस्ताव) लंबित नहीं है। अब तक सरकार की ओर से जो भी प्रस्ताव आए थे, उन सबके नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से लेक्चरर भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा 10 अप्रैल को पीए (पर्सनल असिस्टेंट) हाईकोर्ट की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
इसके बाद 29 और 30 अप्रैल को सहायक समीक्षा अधिकारी, ट्रांसलेटर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद 21 मई को सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) की भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सचिव मोहम्मद नासिर ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 बचाव गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्र प्रभारियों को पूर्व में ही अवगत करा दिया जाएगा।
पीसीएस-16 के बाद नहीं आया कोई प्रस्ताव
प्रदेश में पीसीएस परीक्षा 2016 संपन्न हो चुकी है। इसके बाद से अब तक कोई भी प्रस्ताव पीसीएस परीक्षा का नहीं आया है। आयोग सचिव मोहम्मद नासिर ने कहा कि जैसे ही प्रस्ताव आएगा, तो उस हिसाब से पीसीएस भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। वर्तमान में आयोग के पास कोई भी प्रस्ताव लंबित नहीं रह गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(यूकेपीएससी) अगले तीन महीने में कई अहम परीक्षाओं का आयोजन कराने जा रहा है। इनकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए यह परीक्षाएं कराई जाएंगी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव मोहम्मद नासिर ने बताया कि अभी कोई नया अधियाचन (प्रस्ताव) लंबित नहीं है। अब तक सरकार की ओर से जो भी प्रस्ताव आए थे, उन सबके नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से लेक्चरर भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा 10 अप्रैल को पीए (पर्सनल असिस्टेंट) हाईकोर्ट की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
इसके बाद 29 और 30 अप्रैल को सहायक समीक्षा अधिकारी, ट्रांसलेटर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद 21 मई को सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) की भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सचिव मोहम्मद नासिर ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 बचाव गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्र प्रभारियों को पूर्व में ही अवगत करा दिया जाएगा।
पीसीएस-16 के बाद नहीं आया कोई प्रस्ताव
प्रदेश में पीसीएस परीक्षा 2016 संपन्न हो चुकी है। इसके बाद से अब तक कोई भी प्रस्ताव पीसीएस परीक्षा का नहीं आया है। आयोग सचिव मोहम्मद नासिर ने कहा कि जैसे ही प्रस्ताव आएगा, तो उस हिसाब से पीसीएस भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। वर्तमान में आयोग के पास कोई भी प्रस्ताव लंबित नहीं रह गया है।