उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में शनिवार को जहां मौसम साफ रहा तो वहीं केदारनाथ में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही।
केदारपुरी में कड़ाके की ठंड
केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। खराब मौसम के कारण केदारपुरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। शनिवार को सुबह से ही मौसम खराब रहा, जिस कारण केदारनाथ में रूक-रूककर बर्फबारी होती रही।
डीडीएमए के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ में चार इंच तक नई बर्फ जम चुकी है, जिस कारण पुनर्निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं। यहां विभिन्न निर्माण कार्यों में इन दिनों 50 मजदूर काम कर रहे हैं। जबकि इतने ही मजदूर गौरीकुंड से केदारनाथ तक सामान पहुंचा रहे हैं।
उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ में भी बर्फबारी हुई है। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में दिनभर सूरज और बादलों का लुकाछुपी का खेल चलता रहा। इससे पूर्व सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा।
पंचाचूली, नाग्निधुरा, छिपलाकेदार में बर्फबारी
वहीं मुनस्यारी में शुकवार की शाम हुई बारिश के बाद हंसलिंग, पंचाचूली, नाग्निधुरा और छिपलाकेदार की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई। जिसके बाद मुख्यालय में आधा इंच, नई बस्ती में एक इंच, ईको पार्क में तीन इंच, कलामुनि में तीन इंच, खलिया में लगभग एक फीट बर्फ देखने को को मिली।
विस्तार
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में शनिवार को जहां मौसम साफ रहा तो वहीं केदारनाथ में रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही।
केदारपुरी में कड़ाके की ठंड
केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। खराब मौसम के कारण केदारपुरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। शनिवार को सुबह से ही मौसम खराब रहा, जिस कारण केदारनाथ में रूक-रूककर बर्फबारी होती रही।
डीडीएमए के अधिशासी अभियंता प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ में चार इंच तक नई बर्फ जम चुकी है, जिस कारण पुनर्निर्माण कार्य बंद कर दिए गए हैं। यहां विभिन्न निर्माण कार्यों में इन दिनों 50 मजदूर काम कर रहे हैं। जबकि इतने ही मजदूर गौरीकुंड से केदारनाथ तक सामान पहुंचा रहे हैं।
उधर, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ में भी बर्फबारी हुई है। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में दिनभर सूरज और बादलों का लुकाछुपी का खेल चलता रहा। इससे पूर्व सुबह 9 बजे तक घना कोहरा छाया रहा।
पंचाचूली, नाग्निधुरा, छिपलाकेदार में बर्फबारी
वहीं मुनस्यारी में शुकवार की शाम हुई बारिश के बाद हंसलिंग, पंचाचूली, नाग्निधुरा और छिपलाकेदार की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई। जिसके बाद मुख्यालय में आधा इंच, नई बस्ती में एक इंच, ईको पार्क में तीन इंच, कलामुनि में तीन इंच, खलिया में लगभग एक फीट बर्फ देखने को को मिली।