नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। रविवार को ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी डार्क रेड जोन में पहुंच गया है। नोएडा का एक्यूआई 435 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 426 रहा। नोएडा देश का तीसरा और ग्रेटर नोएडा छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा। पिछले एक सप्ताह से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है।
सर्दी बढ़ने और रोकथाम नहीं होने के कारण पिछले एक सप्ताह से दोनों शहर का वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में बना है। हर बार एक से दो दिन में वायु प्रदूषण सामान्य श्रेणी में आ जाता था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से दोनों शहरों का वायु प्रदूषण लगातार रेड और डार्क रेड जोन में बना है। दो दिन से लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है।
रविवार नोएडा का एक्यूआई 414 से बढ़कर 435 पहुंच गया है। वहीं, ग्रेनो का एक्यूआई 392 से 426 पहुंच गया है। उधर, देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली (459) रहा। दूसरे नंबर पर फरीदाबाद (447), तीसरे पर नोएडा, चौथे पर बाहदुरगढ़ (433), पांचवें पर गाजियाबाद (429) और छठे पर ग्रेटर नोएडा रहा है।
वायु प्रदूषण पर दिखेगा बारिश का असर
एनसीआर में रविवार शाम बारिश हुई। इस कारण ठंड बढ़ गई है, लेकिन प्रदूषण कम हो जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का कहना है कि बारिश होने का असर अगले 24 घंटे में वायु प्रदूषण पर दिखता है। उनका कहना है कि प्राधिकरण और विभाग की तरफ से प्रदूषण की रोकथाम के कोई उपाय नहीं किए जा रहे थे। हवा और बारिश ही एक आखिरी उम्मीद है।
विस्तार
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। रविवार को ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) भी डार्क रेड जोन में पहुंच गया है। नोएडा का एक्यूआई 435 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 426 रहा। नोएडा देश का तीसरा और ग्रेटर नोएडा छठा सबसे प्रदूषित शहर रहा। पिछले एक सप्ताह से वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है।
सर्दी बढ़ने और रोकथाम नहीं होने के कारण पिछले एक सप्ताह से दोनों शहर का वायु प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में बना है। हर बार एक से दो दिन में वायु प्रदूषण सामान्य श्रेणी में आ जाता था, लेकिन पिछले एक सप्ताह से दोनों शहरों का वायु प्रदूषण लगातार रेड और डार्क रेड जोन में बना है। दो दिन से लगातार प्रदूषण में बढ़ोतरी हो रही है।
रविवार नोएडा का एक्यूआई 414 से बढ़कर 435 पहुंच गया है। वहीं, ग्रेनो का एक्यूआई 392 से 426 पहुंच गया है। उधर, देश का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली (459) रहा। दूसरे नंबर पर फरीदाबाद (447), तीसरे पर नोएडा, चौथे पर बाहदुरगढ़ (433), पांचवें पर गाजियाबाद (429) और छठे पर ग्रेटर नोएडा रहा है।
वायु प्रदूषण पर दिखेगा बारिश का असर
एनसीआर में रविवार शाम बारिश हुई। इस कारण ठंड बढ़ गई है, लेकिन प्रदूषण कम हो जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसरों का कहना है कि बारिश होने का असर अगले 24 घंटे में वायु प्रदूषण पर दिखता है। उनका कहना है कि प्राधिकरण और विभाग की तरफ से प्रदूषण की रोकथाम के कोई उपाय नहीं किए जा रहे थे। हवा और बारिश ही एक आखिरी उम्मीद है।