विस्तार
फरीदाबाद के एसजीएम नगर इलाके में शुक्रवार शाम परिजनों के साथ हरिद्वार जा रही युवती पर पड़ोसी ने पालतू कुत्ता छोड़ दिया। युवती ने किसी तरह खुद को बचाया। परिजन मामले की शिकायत लेकर युवक के घर पहुंचे तो आरोपी ने पीड़िता के भाई के सिर में ईंट दे मारी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसजीएम नगर बांध रोड निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया शुक्रवार को वह परिवार के साथ हरिद्वार जा रहे थे। बहन घर के बाहर इंतजार कर रही थी। इस दौरान उनके पड़ोसी मोहित ने जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता बहन के पीछे छोड़ दिया। युवती समय रहते भागकर घर के अंदर आ गई। उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी।
दीपक व उसके पिता मामले की शिकायत करने आरोपी के घर गए। आरोप है मोहित ने गाली-गलौज शुरू कर दी और दीपक के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। एसजीएम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।