पुलिस ने रविवार देर रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह मुठभेड़ में 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार पुलिस की गोली से लगने से घायल हो गए। इनके अन्य साथियों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है।
एडिशन डीसीपी इलामारन जी. ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान राजेपुर अंडरपास के पास एक कार और एक बाइक पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस टीम ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए और 4 को वहीं दबोच लिया गया।
बदमाशों की पहचान हापुड़ के चंद्रलोक कॉलोनी निवासी विकास उर्फ बुद्ध प्रकाश, गाजियाबाद के याकुबपुर निवासी विशाल, मोदीनगर के गांव औरंगाबाद गदाना निवासी विकास उर्फ गौरी, शहीनुद्दीन उर्फ छोटू, इमरान, दीपक और हिंडन विहार निवासी आसिफ के रूप में हुई है। विकास, विकास उर्फ गौरी व आसिफ गोली लगने से घायल हुए हैं। विकास उर्फ बुद्धप्रकाश पर लूट व गैंगस्टर एक्ट में लगभग 33 केस दर्ज हैं। बदमाशों से तीन तमंचे बरामद हुए हैं। गिरोह क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
फैक्ट्री में डकैती डालने जा रहे बदमाश
फैक्ट्री में डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को नोएडा कोतवाली फेज 3 पुलिस ने सेक्टर 65 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश आबिद गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस कांबिंग में दबोच लिया गया। एक बदमाश मौके से फरार हो गया। नोएडा सेंट्रल के एसीपी अब्दुल कादिर ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर 65 के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी सेक्टर 65 बी पी नगर के पास कार सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान दबोच लिया। तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर निवासी आबिद के रूप में हुई।
उस पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे नोएडा-गाजियाबाद व आसपास के जिलों में दर्ज है। इसके साथी की पहचान जहांगीराबाद निवासी मुनेश के रूप में हुई है। फरार बदमाश की पहचान योगेश के रूप में की गई है, जो कोतवाली फेज 3 का वांछित है। बदमाश काले रंग की कार में सवार होकर लूट व डकैती की नीयत से शहर में दाखिल हुए थे तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई थी और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में करीब एक दर्जन बदमाश हैं, जो फैक्ट्रियों में लूट-चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
विस्तार
पुलिस ने रविवार देर रात नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग जगह मुठभेड़ में 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार पुलिस की गोली से लगने से घायल हो गए। इनके अन्य साथियों की तलाश में भी दबिश दी जा रही है।
एडिशन डीसीपी इलामारन जी. ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान राजेपुर अंडरपास के पास एक कार और एक बाइक पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस टीम ने कार सवारों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए और 4 को वहीं दबोच लिया गया।
बदमाशों की पहचान हापुड़ के चंद्रलोक कॉलोनी निवासी विकास उर्फ बुद्ध प्रकाश, गाजियाबाद के याकुबपुर निवासी विशाल, मोदीनगर के गांव औरंगाबाद गदाना निवासी विकास उर्फ गौरी, शहीनुद्दीन उर्फ छोटू, इमरान, दीपक और हिंडन विहार निवासी आसिफ के रूप में हुई है। विकास, विकास उर्फ गौरी व आसिफ गोली लगने से घायल हुए हैं। विकास उर्फ बुद्धप्रकाश पर लूट व गैंगस्टर एक्ट में लगभग 33 केस दर्ज हैं। बदमाशों से तीन तमंचे बरामद हुए हैं। गिरोह क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
फैक्ट्री में डकैती डालने जा रहे बदमाश
फैक्ट्री में डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों को नोएडा कोतवाली फेज 3 पुलिस ने सेक्टर 65 में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान कुख्यात बदमाश आबिद गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस कांबिंग में दबोच लिया गया। एक बदमाश मौके से फरार हो गया। नोएडा सेंट्रल के एसीपी अब्दुल कादिर ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर 65 के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी सेक्टर 65 बी पी नगर के पास कार सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान दबोच लिया। तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर निवासी आबिद के रूप में हुई।
उस पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे नोएडा-गाजियाबाद व आसपास के जिलों में दर्ज है। इसके साथी की पहचान जहांगीराबाद निवासी मुनेश के रूप में हुई है। फरार बदमाश की पहचान योगेश के रूप में की गई है, जो कोतवाली फेज 3 का वांछित है। बदमाश काले रंग की कार में सवार होकर लूट व डकैती की नीयत से शहर में दाखिल हुए थे तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई थी और जगह-जगह पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में करीब एक दर्जन बदमाश हैं, जो फैक्ट्रियों में लूट-चोरी और डकैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं।