अपनी खुशी के जश्न में कुछ लोग इतना बहक जाते हैं कि दूसरों की सुरक्षा की भी परवाह नहीं करते। ऐसा ही कुछ हुआ गुरुवार रात को नोएडा की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में जहां जन्मदिन के जश्न के दौरान कुछ युवकों ने खूब हुड़दंग मचाया जिससे पूरी सोसायटी काफी देर तक दहशत में रही।
दरअसल सोसायटी के मेन गेट पर कुछ युवक जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। उन्होंने पहले आधा दर्जन से ज्यादा केक एक कार पर रख काटा। इसके बाद बर्थडे बॉय को केक लगाया गया।
इसी जश्न के बीच एक शख्स ने अपनी बंदूक ली और हवा में फायरिंग शुरू कर दी। हर फायरिंग के साथ जश्न मनाते युवा शोर मचाते और खुशी मनाते लेकिन पूरे समय सोसायटी के लोग काफी डरे-सहमे रहे।
इसका एक वीडियो जब एक शख्स ने ट्विटर पर डाला तो नोएडा पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस ने दो युवकों को उनकी लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
अपनी खुशी के जश्न में कुछ लोग इतना बहक जाते हैं कि दूसरों की सुरक्षा की भी परवाह नहीं करते। ऐसा ही कुछ हुआ गुरुवार रात को नोएडा की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी में जहां जन्मदिन के जश्न के दौरान कुछ युवकों ने खूब हुड़दंग मचाया जिससे पूरी सोसायटी काफी देर तक दहशत में रही।
दरअसल सोसायटी के मेन गेट पर कुछ युवक जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए। उन्होंने पहले आधा दर्जन से ज्यादा केक एक कार पर रख काटा। इसके बाद बर्थडे बॉय को केक लगाया गया।
इसी जश्न के बीच एक शख्स ने अपनी बंदूक ली और हवा में फायरिंग शुरू कर दी। हर फायरिंग के साथ जश्न मनाते युवा शोर मचाते और खुशी मनाते लेकिन पूरे समय सोसायटी के लोग काफी डरे-सहमे रहे।
इसका एक वीडियो जब एक शख्स ने ट्विटर पर डाला तो नोएडा पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के बाद पुलिस ने दो युवकों को उनकी लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।