सेक्टर-37 के पास रविवार सुबह कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने एक बुजुर्ग से मारपीट कर नकदी लूट ली और चप्पल भी उतरवा ली। घटना के बाद शाम को सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के पहनावे और दाढ़ी को देखकर मारपीट करने और धर्म विशेष के विरोध में नारेबाजी करने का मामला वायरल हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना लूटपाट की है। इसके अलावा कोई अन्य बात नहीं हुई है। पुलिस पीड़ित बुजुर्ग के संपर्क में है। अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है।
पुलिस के अनुसार, काजिम अहमद (62) परिवार के साथ दिल्ली के जाकिर नगर में रहते हैं। रविवार को वह रिश्तेदार के यहां शादी में अलीगढ़ जा रहे थे। इसके लिए वह दिल्ली से नोएडा के सेक्टर-37 बस स्टैंड पर पहुंचे, तभी कार सवार युवकों ने अलीगढ़ जाने के लिए उन्हें लिफ्ट देते हुए बिठा लिया और आगे जाकर मारपीट करते हुए 1200 रुपये लूट लिए।
बुजुर्ग को कार से नीचे उतारते समय बदमाशों ने चप्पल भी पास रख ली। घटना के बाद बुजुर्ग पीसीआर के पास पहुंचे और शिकायत की। पुलिसकर्मियों ने उनसे लिखित में तहरीर मांगी, लेकिन उन्होंने मोबाइल नंबर लिखकर दे दिया और चले गए।
इधर, शाम को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा कि मुस्लिम पहचान देखकर बुजुर्ग से कार सवार युवकों ने गालियां देते हुए बेरहमी से मारपीट की है और दाढ़ी-पहनावे को लेकर टिप्पणी करते हुए धर्म विरोधी नारे लगाए हैं। वहीं, एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि मामला लूट का है और पीसीआर पुलिसकर्मियों को दिए गए नंबर पर बुजुर्ग से संपर्क किया गया है।
बुजुर्ग ने भी लूटपाट के बारे में बताया है। लिखित शिकायत देने को कहा गया है। मामले में सोशल मीडिया पर की गईं पोस्ट गलत हैं। बुजुर्ग के साथ किसी अन्य तरह की घटना नहीं हुई है।
विस्तार
सेक्टर-37 के पास रविवार सुबह कार सवार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने एक बुजुर्ग से मारपीट कर नकदी लूट ली और चप्पल भी उतरवा ली। घटना के बाद शाम को सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के पहनावे और दाढ़ी को देखकर मारपीट करने और धर्म विशेष के विरोध में नारेबाजी करने का मामला वायरल हो गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि घटना लूटपाट की है। इसके अलावा कोई अन्य बात नहीं हुई है। पुलिस पीड़ित बुजुर्ग के संपर्क में है। अभी तक किसी तरह की शिकायत नहीं की गई है।
पुलिस के अनुसार, काजिम अहमद (62) परिवार के साथ दिल्ली के जाकिर नगर में रहते हैं। रविवार को वह रिश्तेदार के यहां शादी में अलीगढ़ जा रहे थे। इसके लिए वह दिल्ली से नोएडा के सेक्टर-37 बस स्टैंड पर पहुंचे, तभी कार सवार युवकों ने अलीगढ़ जाने के लिए उन्हें लिफ्ट देते हुए बिठा लिया और आगे जाकर मारपीट करते हुए 1200 रुपये लूट लिए।
बुजुर्ग को कार से नीचे उतारते समय बदमाशों ने चप्पल भी पास रख ली। घटना के बाद बुजुर्ग पीसीआर के पास पहुंचे और शिकायत की। पुलिसकर्मियों ने उनसे लिखित में तहरीर मांगी, लेकिन उन्होंने मोबाइल नंबर लिखकर दे दिया और चले गए।
इधर, शाम को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने लिखा कि मुस्लिम पहचान देखकर बुजुर्ग से कार सवार युवकों ने गालियां देते हुए बेरहमी से मारपीट की है और दाढ़ी-पहनावे को लेकर टिप्पणी करते हुए धर्म विरोधी नारे लगाए हैं। वहीं, एडीसीपी रणविजय सिंह का कहना है कि मामला लूट का है और पीसीआर पुलिसकर्मियों को दिए गए नंबर पर बुजुर्ग से संपर्क किया गया है।
बुजुर्ग ने भी लूटपाट के बारे में बताया है। लिखित शिकायत देने को कहा गया है। मामले में सोशल मीडिया पर की गईं पोस्ट गलत हैं। बुजुर्ग के साथ किसी अन्य तरह की घटना नहीं हुई है।