ग्रेटर नोएडा में चल रहे स्कूलों में दाखिला मामले में भारतीय किसान संघ (युवा) संस्था के अध्यक्ष अमित चौधरी ने जरूरतमंद बच्चों के हक के लिए डीएम गौतम बुद्ध नगर से मुलाकात करके अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की है।
निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई स्कूलों द्वारा बीते वर्ष चयनित बच्चों को अभी तक प्रवेश नहीं मिला है। प्रवेश के लिए अभिभावक स्कूलों और बेसिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। इसको लेकर अभिभावकों ने कुछ दिन पहले भारतीय किसान संघ (युवा) अध्यक्ष अमित चौधरी से मुलाकात करके अपनी समस्या बताई और मदद की गुहार लगाई।
अब इस मामले में अमित चौधरी ने बताया कि अभी तो उन्होंने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी और अभिभावकों की समस्या बता दी है, यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान संघ (युवा) अपने साथियों के साथ बड़ा धरना देने के लिए तैयार है। साथ ही मुख्यमंत्री तथा बाल संरक्षण आयोग तक अभिभावकों की परेशानी और आवाज पहुंचाने की बात कही।
अमित चौधरी का कहना है कि मिलेनियम स्कूल एवं अन्य स्कूलों द्वारा आरटीई द्वारा बाल शिक्षा अधिकार निशुल्क एवं अनिवार्य अधिनियम 2009 के तहत गरीब किसान मजदूर के बच्चों के दाखिले लेने से साफ मना किया जा रहा है। इसके चलते पीड़ित परिजन गर्मी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। इस दौरान यहा डालचंद यादव प्रदेश अध्यक्ष, सचिन चौधरी प्रदेश महासचिव आदि कार्यकर्ताओं सहित मौजूद रहे।
विस्तार
ग्रेटर नोएडा में चल रहे स्कूलों में दाखिला मामले में भारतीय किसान संघ (युवा) संस्था के अध्यक्ष अमित चौधरी ने जरूरतमंद बच्चों के हक के लिए डीएम गौतम बुद्ध नगर से मुलाकात करके अच्छी शिक्षा दिलाने की अपील की है।
निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई स्कूलों द्वारा बीते वर्ष चयनित बच्चों को अभी तक प्रवेश नहीं मिला है। प्रवेश के लिए अभिभावक स्कूलों और बेसिक शिक्षा विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। इसको लेकर अभिभावकों ने कुछ दिन पहले भारतीय किसान संघ (युवा) अध्यक्ष अमित चौधरी से मुलाकात करके अपनी समस्या बताई और मदद की गुहार लगाई।
अब इस मामले में अमित चौधरी ने बताया कि अभी तो उन्होंने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी और अभिभावकों की समस्या बता दी है, यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो भारतीय किसान संघ (युवा) अपने साथियों के साथ बड़ा धरना देने के लिए तैयार है। साथ ही मुख्यमंत्री तथा बाल संरक्षण आयोग तक अभिभावकों की परेशानी और आवाज पहुंचाने की बात कही।
अमित चौधरी का कहना है कि मिलेनियम स्कूल एवं अन्य स्कूलों द्वारा आरटीई द्वारा बाल शिक्षा अधिकार निशुल्क एवं अनिवार्य अधिनियम 2009 के तहत गरीब किसान मजदूर के बच्चों के दाखिले लेने से साफ मना किया जा रहा है। इसके चलते पीड़ित परिजन गर्मी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। इस दौरान यहा डालचंद यादव प्रदेश अध्यक्ष, सचिन चौधरी प्रदेश महासचिव आदि कार्यकर्ताओं सहित मौजूद रहे।