ग्रेटर नोएडा में लोग घर में हाइब्रिड बीजों से किचन गार्डन में सब्जियां उगा सकेंगे। उद्यान विभाग महज 20 रुपये में लोगों को मौसमी सब्जियों के बीजों की किट मुहैया कराएगा। अगले सप्ताह में 6 हजार किट उद्यान विभाग के पास आ जाएगी। कंपनी को ऑर्डर दे दिया गया है। इससे लोगों को बाजार में मिलने वाली हाइब्रिड सब्जियों के लिए जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
हाइब्रिड सब्जियों के बीज के किट की कीमत 200 रुपये है। इसे लेने के लिए महज 20 रुपये खर्च करने होंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सरकार कीट बनाने वाली कंपनी को 180 रुपये का अनुदान देगी। ये बीज को घर के आंगन में या गमलों में भी लगाए जा सकते हैं। इन हाइब्रिड किट में शंकर लौकी, तोरई, करेला, भिंडी, खिरा, मिर्च, बैंगन आदि मौसमी सब्जियों के बीच हैं।
अहम है कि बाजार में मिलने वाली ऑर्गेनिक सब्जियों की गुणवत्ता की गारंटी नहीं होती। वहीं कोरोना काल के बाद बड़ी संख्या में लोग घरों में ही किचन गार्डन तैयार कर रहे हैं। जानकारी नहीं होने की वजह से लोगों को अच्छे बीज अच्छे नहीं मिल पाते, इससे किचन गार्डन तैयार करने में परेशानी होती है। ऐसे में उद्यान विभाग ने किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना तैयार की है। इसके तहत लोगों को सस्ती दरों पर बीज मुहैया कराए जा रहे हैं।
अगले सप्ताह तक 6 हजार किट मिल जाएंगी। इसमें 3 हजार किट दादरी, बिसरख और 3 हजार किट जेवर ब्लॉक में भेजी जाएगी। किसान के साथ-साथ घर में किचन गार्डन के लिए भी लोग बीज ले सकते हैं।- शिवानी तोमर, जिला उद्यान अधिकारी
विस्तार
ग्रेटर नोएडा में लोग घर में हाइब्रिड बीजों से किचन गार्डन में सब्जियां उगा सकेंगे। उद्यान विभाग महज 20 रुपये में लोगों को मौसमी सब्जियों के बीजों की किट मुहैया कराएगा। अगले सप्ताह में 6 हजार किट उद्यान विभाग के पास आ जाएगी। कंपनी को ऑर्डर दे दिया गया है। इससे लोगों को बाजार में मिलने वाली हाइब्रिड सब्जियों के लिए जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
हाइब्रिड सब्जियों के बीज के किट की कीमत 200 रुपये है। इसे लेने के लिए महज 20 रुपये खर्च करने होंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक सरकार कीट बनाने वाली कंपनी को 180 रुपये का अनुदान देगी। ये बीज को घर के आंगन में या गमलों में भी लगाए जा सकते हैं। इन हाइब्रिड किट में शंकर लौकी, तोरई, करेला, भिंडी, खिरा, मिर्च, बैंगन आदि मौसमी सब्जियों के बीच हैं।
अहम है कि बाजार में मिलने वाली ऑर्गेनिक सब्जियों की गुणवत्ता की गारंटी नहीं होती। वहीं कोरोना काल के बाद बड़ी संख्या में लोग घरों में ही किचन गार्डन तैयार कर रहे हैं। जानकारी नहीं होने की वजह से लोगों को अच्छे बीज अच्छे नहीं मिल पाते, इससे किचन गार्डन तैयार करने में परेशानी होती है। ऐसे में उद्यान विभाग ने किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए यह योजना तैयार की है। इसके तहत लोगों को सस्ती दरों पर बीज मुहैया कराए जा रहे हैं।
अगले सप्ताह तक 6 हजार किट मिल जाएंगी। इसमें 3 हजार किट दादरी, बिसरख और 3 हजार किट जेवर ब्लॉक में भेजी जाएगी। किसान के साथ-साथ घर में किचन गार्डन के लिए भी लोग बीज ले सकते हैं।- शिवानी तोमर, जिला उद्यान अधिकारी